ETV Bharat / sports

BBL के जरिए T-20 क्रिकेट में देखने को मिलेंगे तीन नए नियम, फिर से बदलने जा रही है खेल की तस्वीर

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 12:23 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डोबसन ने सोमवार को बयान में कहा, ''नए बदलावों से रन बनाने को प्राथमिकता मिलेगी, क्रिकेट रोमांचक होगा, नई रणनीति लागू होंगी और सुनिश्चित होगा कि पूरे मैच के दौरान प्रतिस्पर्धा बनी रहे.''

Big Bash League
Big Bash League

हैदराबाद: आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए बिग बैश लीग के दसवें सीजन का आगाज अगले महीने से होने जा रहा है. बीबीएल का पहला मुकाबला 10, दिसंबर को होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा.

Big Bash League
बिग बैश लीग

टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, T-20 क्रिकेट के रोमांच को और ज्यादा बढ़ाने और रोचक बनाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी सत्र में तीन बदलाव किए हैं.

पावरप्ले में होगा बदलाव

अभी तक T-20 फॉर्मेट में पहले छह ओवरों के दौरान पावरप्ले देखने को मिलता था, लेकिन अब इसे घटाकर चार ओवर कर दिया गया है. बचे हुए दो ओवर को बैटिंग टीम 11वें ओवर के बाद कभी भी इस्तेमाल कर सकती है.

BBL: सिडनी सिक्सर्स से जुड़े कार्लोस ब्राथवेट, पहले भी रह चुके हैं इस टीम का हिस्सा

X- फैक्टर खिलाड़ी

Big Bash League
बिग बैश लीग

दूसरे नियम के तहत पहली पारी में 10 ओवर को खेल समाप्त होने के बाद टीमें अपने X- फैक्टर खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकती है. टीम शीट में इस खिलाड़ी को नाम 12वें और 13वें प्लेयर के तौर पर दर्ज होगा, जोकि किसी ऐसे खिलाड़ी को रिप्लेस करेगा, जिसने बल्लेबाजी नहीं की हो या फिर एक ओवर से ज्यादा गेंदबाजी ना की हो.

बैश बूट

इसमें दोनों टीमों के लिए चार पॉइंट होंगे. इसमें तीन पॉइंट जीतने वाली टीम को मिलेंगे, जबकि 1 पॉइंट बैश बुस्ट होगा, जोकि रन चेज करने वाली टीम को तब मिलेंगे जब वो विपक्षी टीम के बनाए स्कोर से ऊपर का स्कोर बना लेंगी और अगर वो विरोधी टीम के बनाए स्कोर से पीछे रहती है तो फिर वो पॉइंट फील्डिंग साइड को दे दिए जाएंगे.

Big Bash League
बिग बैश लीग

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डोबसन ने सोमवार को बयान में कहा, ''नए बदलावों से रन बनाने को प्राथमिकता मिलेगी, क्रिकेट रोमांचक होगा, नई रणनीति लागू होंगी और सुनिश्चित होगा कि पूरे मैच के दौरान प्रतिस्पर्धा बनी रहे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.