ETV Bharat / sports

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर पर लटकी तलवार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा कमाल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 7:58 PM IST

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारत के उन खिलाड़ियों के पास बेहतरीन मौका होगा, जिन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह तो मिली हैं लेकिन अभी तक प्लेइंग 11 में खेलने का भरपूर मौका नहीं मिला है. अब ये भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.

IND vs AUS
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 से 27 सितंबर तक खेली जाएगी. ये सीरीज भारत के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है. टीम इंडिया के पास मौका होगा कि वो इस सीरीज में उन खिलाड़ी को आजमा लें जिन्हें वर्ल्ड कप की टीम में तो शामिल किया गया है लेकिन अब तक खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. अब इन खिलाड़ियों के पास मोहाली, इंदौर और राजकोट की पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का मोका होगा.

इन 3 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
सूर्यकुमार यादव : मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर हो चुके सूर्यकुमार यादव वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अभी तक ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला हैं. एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड के 1 मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था लेकिव वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सूर्या के पास रन बनाकर वर्ल्ड कप की टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने का अहम मौका होगा. सूर्या भारत के लिए अब तक 27 वनडे मैचों की 25 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 537 रन बना चुके हैं.

मोहम्मद शमी : टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी वनडे वर्ल्ड की टीम में रखा गया है. शमी टीम के साथ एशिया कप के दौरान भी मौजूद थे लेकिन उन्हें सिर्फ दो मैच ही खेलने के लिए मिले जहां वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. शमी ने भारत की ओर से 92 वनडे मैचों में 165 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 5.58 की इकनॉमी से गेंदबाजी की है. शमी का बेस्ट प्रदर्शन 5 विकेट 69 रन देकर रहा है.

श्रेयस अय्यर : टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. अय्यर ने हाल ही में एशिया कप 2023 से टीम में चोट के बाद वापसी की है. एशिया कप 2023 के शुरुआती 2 मैच खेलने के बाद उन्हें फिर से चोटिल होकर टीम से बाहर होना पड़ा. अब वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नजर आएंगे. अय्यर अगर यहां भी चोट से उभर नहीं पाए तो ये भारत के लिए वर्ल्ड कप में एक बड़ा झटका हो सकता है. अय्यर ने भारत के लिए 44 वनडे मैचों की 39 पारियों में 2 शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 1645 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : ICC ODI World Cup 2023 Trophy: रामोजी फिल्म सिटी में धूम-धाम के साथ प्रदर्शित की गई वर्ल्ड कप ट्रॉफी, जानिए कैसा रहा कार्यक्रम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.