ETV Bharat / sports

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का धमाल, बने ICC मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 5:10 PM IST

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ICC मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 (ICC Men's T20 International Cricketer of the Year 2022) का अवॉर्ड दिया गया है. पिछले साल 2021 के लिए यह अवॉर्ड पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को दिया गया था.

Suryakumar Yadav became T20 cricketer of the year
टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली: भारतीय टीम के धुंआधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 का अवॉर्ड दिया गया है. सूर्यकुमार यादव ने 2022 में अपने बल्ले से धमाल मचाया था. 2022 में टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. वह टी20 इंटरनेशनल के कैलेंडर वर्ष में हजार से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे. इसी कारण सूर्यकुमार यादव को यह बड़ा सम्मान दिया गया है.

साल 2022 में सूर्यकुमार ने 31 टी20 मैच में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 68 छक्के निकले. वह एक साल के अंदर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. उन्होंने 2022 में दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए. उन्होंने पहला शतक इंग्लैंड और दूसरा न्यूजीलैंड में लगाया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2022 में भी उनके बल्ले से धुआंधार रन निकले थे. उन्होंने 6 पारियों में तीन अर्द्धशतक लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 190 और औसत 60 का रहा था.

सूर्यकुमार यादव ने इस रेस में इंग्लैंड के सैम करेन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को मात दी है. उन दोनों का नाम भी आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था. सूर्यकुमार यादव अभी भी टी-20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. अभी उनके 908 रेटिंग प्वाइंट हैं. पिछले साल ही वह नंबर एक पर पहुंच गए थे. इसके अलावा सूर्या ने 2023 की शुरुआत भी अच्छी की है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अर्धशतक और एक शतक जमाया है.

ये भी पढ़ेंः ICC ODI bowler Ranking: भारतीय बॉलर के सिर सजा वनडे में नंबर-1 गेंदबाज का ताज, बोल्ट और हेजलवुड को पछाड़ा

Last Updated : Jan 25, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.