ETV Bharat / sports

IPL 2022: गावस्कर ने ब्रिटिश कमेंटेटर से ऑन एयर पूछा- कब लौटा रहे हो भारत को कोहिनूर

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:40 PM IST

भारत के मशहूर हीरे कोहिनूर को लेकर आए दिन चर्चा होती ही रहती है. कोहिनूर को लेकर हाल ही में आईपीएल 2022 के एक मैच के दौरान बड़ी मजेदार चर्चा सामने आई. इस मैच में कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने साथी ब्रिटिश कमेंटेटर के सामने कोहिनूर हीरे के बारे में ऐसी बात कही कि यह बातचीत वायरल हो गई.

Sunil Gavaskar  Kohinoor  British Government  British Rule  British Empire Medal  Sunil Gavaskar Asks British Commentator  आईपीएल मैच  सुनील गावस्कर  कमेंटेटर एलन विल्किंस  Sunil Gavaskar  Commentator Alan Wilkins
Sunil Gavaskar Kohinoor British Government British Rule British Empire Medal Sunil Gavaskar Asks British Commentator आईपीएल मैच सुनील गावस्कर कमेंटेटर एलन विल्किंस Sunil Gavaskar Commentator Alan Wilkins

मुंबई: सुनील गावस्कर मजाकिया शब्दों के साथ क्रिकेट के गहन विश्लेषक के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने मजाक में अंग्रेजी कमेंटेटर एलन विल्किंस से अपने प्रभाव का उपयोग करने और 'कोहिनूर' हीरा वापस पाने के लिए कहा. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में ब्रेक के दौरान, गावस्कर और विल्किंस कमेंट्री कर रहे थे, जबकि टीवी स्क्रीन में मुंबई की खूबसूरत मरीन ड्राइव को दिखाया जा रहा था.

विल्किंस ने गावस्कर से मरीन ड्राइव की प्राकृतिक सुंदरता का वर्णन करने का अनुरोध किया और भारत के पूर्व कप्तान ने इस खूबसूरती की प्रशंसा की. मरीन ड्राइव की तुलना रानी के हार से करते हुए गावस्कर ने विल्किंस से कहा, हम अभी भी कोहिनूर हीरे का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: DC vs KKR के मैच में 'चार चांद' लगाने वाली 'मिस्ट्री गर्ल' से उठ गया पर्दा

वाक्य को समझते हुए, दोनों कमेंटेटर हंसने लगे. जबकि गावस्कर विल्किंस से पूछते रहे कि क्या ब्रिटिश सरकार पर उनका कोई विशेष प्रभाव है. इसलिए वे कोहिनूर को भारत वापस देने का अनुरोध कर सकते हैं. गावस्कर के अनमोल हीरे के संदर्भ में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बात की.

  • Sunil Gavaskar just asked fellow commentator @alanwilkins22 to return the Kohinoor. “If you have any influence, maybe you can ask the Queen to return it.”

    😂😂😂

    Gavaskar Sir ko Bharat Ratna when?

    — Siddharth's Echelon (@SiddharthKG7) April 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक यूजर ने लिखा, मरीन ड्राइव को क्वींस नेकलेस इज गोल्ड कहे जाने पर गावस्कर ने एलन विल्किंस को अंग्रेजों द्वारा कोहिनूर ले जाने के बारे में बताया! एक अन्य यूजर ने ट्विटर पर लिखा, हे भगवान! सुनील गावस्कर ने बस कर दिया. उन्होंने एलन विल्किंस से कहा कि वे रॉयल्टी तक अपने प्रभाव के इर्द-गिर्द घूमें ताकि कोहिनूर को भारत के लिए सुरक्षित किया जा सके.

  • Oh LORD!
    Sunil Gavaskar just did it!!
    He asked Alan Wilkins to wiggle around his influence all the way up to the royalty in order secure the Kohinoor back for India while commentating live on TV in front of the millions. Casually!

    An Absolute Gem! #IPL2022 #LSGvsRR

    — Adam Rego ֎ (@mindfulprostate) April 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.