ETV Bharat / sports

Mandhana Test Century: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 3:28 PM IST

बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना के टेस्ट कैरियर का यह पहला शतक है. भारतीय महिला टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन मंधाना ने यह उपलब्धि हासिल की.

मंधाना का टेस्ट शतक  ओपनर स्मृति मंधाना  smriti mandhana  pink ball test  smriti mandhana century  opener smriti mandhana  mandhana test century  ind w vs aus w  News in Hindi  Latest News  खेल की खबरें  Sports Samachar
Mandhana Test Century

गोल्ड कोस्ट: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ा.

बता दें, मंधाना ने आज 80 रन से आगे खेलना शुरू किया और 171 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. मंधाना हालांकि, 216 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया.

मंधाना ने इससे पहले कहा था कि वह शतक के बारे में नहीं सोच रही हैं और उनका मुख्य ध्यान लंबे समय तक बल्लेबाजी करने पर केंद्रित है. मंधाना ने गुरुवार को कहा था, फिलहाल शतक के बारे में नहीं सोच रही हूं. टीम को जरूरत है कि मैं अच्छे से बल्लेबाजी करूं.

  • Smriti Mandhana - first Indian women cricketer to score a Pink Ball Test ton. What a knock, what a class. pic.twitter.com/9K5Y4bXExB

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 132 रन बनाए. मंधाना नाबाद 80 और पूनम राउत 16 रन पर नाबाद लौटी थीं. पहले दिन भारत ने एकमात्र विकेट युवा ओपनर शेफाली वर्मा के रूप में गंवया था. शेफाली पहले सेशन में आउट हुई थीं.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स मुकाबले में आज ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. शेफाली को सोफी मोलिनेक्स ने 31 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके बाद मंधाना और पूनम ने भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.