ETV Bharat / sports

Video: जब Healy के डंडे ले उड़ी Shikha की गेंद...

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 12:49 PM IST

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को भारतीय टीम को दूसरे टी-20 मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मैच में भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने एक ऐसी गेंद पर एलिसा हीली को क्लीन बोल्ड किया, जिसकी काफी चर्चा हो पा रही है.

IND W Vs AUS W  Indian Women Cricket Team  Shikha Pandey  शिखा पांडे की इनस्विंगर  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  महिला टी20 सीरीज  आस्ट्रेलियाई टीम  Sports News in Hindi  खेल समाचार  एलिसा हीली
Shikha Pandey inswinger

हैदराबाद: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस समय दोनों टीमें T-20 सीरीज खेल रही हैं. बीते दिन शनिवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय महिला टीम को चार विकेट से हार मिली. लेकिन इस हार के बीच भारत की एक खिलाड़ी खूब चर्चा में आ गई हैं और उनको जमकर तारीफें भी मिल रही हैं.

बता दें, इस खिलाड़ी का नाम है गेंदबाज शिखा पांडे. शिखा ने इस मैच में ऐसा काम किया है कि देखने वाले हैरान रह गए. उन्होंने अपनी एक गेंद से ऐसा कमाल किया कि अच्छे-अच्छों को हैरानी हो जाए. मैच के दौरान एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसने बल्लेबाज को तो परेशान किया ही किया, लेकिन देखने वाले भी भौचक्के रह गए.

भारतीय महिला टीम की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही. एलिसा हिली ने पहली ही गेंद पर चौका मारा था. ये ओवर डाल रही थीं शिखा पांडे. लेकिन इसके बाद अगली गेंद शिखा ने जिस तरह से फेंकी, वो हिली के डंडे ले उड़ी.

यह भी पढ़ें: IPL: पहले क्वॉलीफायर में भिड़ेंगी CSK और DC, एलिमिनेटर में RCB vs KKR का मुकाबला

गेंद की खास बात थी इसकी स्विंग. शिखा ने ऑफ स्टम्प के काफी बाहर गेंद फेंकी और ये गेंद अंदर आकर हिली के मिडिल स्टम्प पर जा लगी. ये गेंद जितनी स्विंग हुई उसने सभी को हैरान कर दिया.

यह भी पढ़ें: IPL Qualifier 1: फाइनल की जंग में आज 'गुरु-चेला' की टीमों में टक्कर

इस बॉल पर भारत के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस वीडियो को शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा, 'बॉल ऑफ द सेंचुरी, महिला क्रिकेट एडीशन! शिखा पांडे के लिए जोरदार तालियां.'

कैसा रहा मैच का हाल

मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन ही बना पाई. टीम के लिए पूजा वस्त्राकर ने तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 26 गेंदों पर सर्वाधिक 37, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पांच चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 28 रन बनाए. भारत से मिले इस लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.