ETV Bharat / sports

'SA ODI Series के लिए शिखर को मौका देने का कोई मतलब नहीं'

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 6:50 PM IST

Saba Kareem Statement  सबा करीम का बयान  वनडे मैच  ODI Match  Cricket News  सबा करीम  खेल समाचार  खेल की खबरें  Sports News  saba kareem  India vs South Africa  India vs South Africa 2021-22  KL Rahul  Rohit Sharma  Ruturaj Gaikwad  Shikhar Dhawan  Venkatesh Iyer
Saba Kareem Statement

भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम का मानना है कि शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं. क्योंकि टीम में सलामी क्रम के लिए अब जगह नहीं है.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम का मानना है कि शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं, क्योंकि टीम में सलामी क्रम के लिए अब जगह नहीं है. सबा करीम को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं को शिखर धवन को नहीं चुनना चाहिए. धवन जून में श्रीलंका दौरे के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, धवन टी-20 विश्व कप में जगह बनाने से चूक गए थे.

करीम ने कहा कि केएल राहुल और रोहित शर्मा भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे और धवन के स्क्वाड में शामिल होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, अगर धवन भी टीम में हैं, तो क्या वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे? केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी-20 में ओपनिंग की है, इसलिए मुझे लगता है कि वो वनडे में भी ओपनिंग करेंगे तो, अगर आप धवन को टीम में शामिल कर रहे हैं और उन्हें नहीं खिला रहे हैं, तो क्या उन्हें टीम में होना चाहिए.?

यह भी पढ़ें: IPL स्टार की अमेरिकन अदाकारा के साथ सेल्फी ने सभी को किया चकित

यूट्यूब पर खेलनीति पॉडकास्ट पर करीम ने कहा, मुझे धवन के शामिल होने की संभावना नहीं दिख रही है. इसकी क्या जरूरत है? केवल एक चीज संभव है, रोहित शर्मा और शिखर धवन के दाए-बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन. उनकी एक शानदार साझेदारी भी रही है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली

धवन ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में कोई खास बड़ी पारी नहीं खेली है. करीम को लगता है कि धवन के लिए टीम में वापसी करना मुश्किल होगा. क्योंकि उन्हें एक और मौका देना चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: ICC ने नवंबर के लिए Player of The Month का विजेता घोषित किया

उन्होंने कहा, शिखर धवन के लिए इस टीम में वापस आना मुश्किल होगा. मुझे अब भी लगता है कि उसे एक और मौका दिया जाना चाहिए, क्योंकि वो अनुभवी खिलाड़ी हैं. धवन को अब रन बनाकर खुद को साबित करने के लिए उनके पास केवल एक और मैच है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.