ETV Bharat / sports

R Ashwin Completes 100 Test Wickets : अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झटके 100 विकेट, बने देश के दूसरे गेंदबाज

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 2:13 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. भारत ने पहला टेस्ट नागपुर में जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.

Ravichandran Ashwin complete 100 test wickets against australia
IND vs AUS

नई दिल्ली : भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने आज यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हासिल की है. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन जैसे ही एलेक्स कैरी का विकेट लिया वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले एक और खिलाड़ी बन गए. साथ ही वह उन खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से अधिक विकेट चटकाए हैं. रविचंद्रन अश्विन द्वारा यह उपलब्धि हासिल किए जाने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ट्वीट करके करके आर अश्विन को बधाई दी है.

स्टार भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन महान स्पिनर अनिल कुंबले के साथ उन गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जो टेस्ट मैचों में कंगारुओं के खिलाफ 100 या उससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना 20वां मैच खेल रहे अश्विन कुंबले के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. कुंबले 111 विकेट के साथ नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज हैं.

इसे भी पढ़ें.. ICC Test Bowlers Ranking : टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे अश्विन, जडेजा ने भी लगाई लंबी छलांग

अगर देखा जाय तो 36 वर्षीय स्पिनर टेस्ट मैचों के इतिहास में 15वें गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या उससे अधिक विकेट लिए हैं. महान इंग्लैंड के ऑलराउंडर सर इयान बॉथम इस मामले में पहले नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 टेस्ट में, उन्होंने 148 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया था. उनके बाद वेस्टइंडीज के महान कोर्टनी वॉल्श (38 टेस्ट में 135 विकेट), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (35 टेस्ट में 131 विकेट) लिए हैं. इसके अलावा 11 अन्य खिलाड़ियों ने यह कारनामा दिखाया है.

इसे भी पढ़ें.. Ashwin Break Kumble Record: दूसरे टेस्ट में कुंबले को पछाड़ सकते हैं अश्विन, बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड

Last Updated : Feb 17, 2023, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.