ETV Bharat / sports

ICC Test Bowlers Ranking : टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे अश्विन, जडेजा ने भी लगाई लंबी छलांग

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 5:28 PM IST

नागपुर टेस्ट के विनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बढ़त मिली है. अश्विन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रवींद्र जडेजा 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस बने हुए हैं.

Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा

दुबईः आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बुधवार को दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा भी नागपुर में शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 16वें पायदान पर आ गए हैं. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में भारतीय स्पिन जोड़ी (अश्विन-जडेजा) ने संयुक्त रूप से 15 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया पर 132 रनों से जीत दिलाई. भारत ने तीसरे दिन टी ब्रेक से पहले अपनी शानदार जीत की. ऑफ स्पिनर अश्विन ने पहली पारी में 42 रन देकर 3 विकेट और दूसरी पारी में 37 रन देकर 5 विकेट झटके. 36 वर्षीय स्पिनर 2017 के बाद पहली बार नंबर 1 रैंकिंग में वापसी करने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से सिर्फ 21 रेटिंग अंक पीछे हैं.

वहीं, जडेजा ने मैच के पहली पारी के पहले ही दिन 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, जिसमें स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बेशकीमती विकेट भी शामिल था. जडेजा ने दूसरी पारी में अश्विन के साथ साझेदारी करने के लिए 34 रन देकर 2 विकेट हालिए किए, जिससे कारण ऑस्ट्रेलिया 91 रनों पर ढेर हो गया. इस बीच, भारत के कप्तान रोहित शर्मा को नागपुर में मैच में शतक लगाकर आईसीसी मेन्स टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 10वें से 8वें स्थान पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की. अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 177 रन पर ऑलआउट होने के बाद रोहित क्रीज पर आए, फिर 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसने बाकी मैच के लिए मंच तैयार किया.

इसके विपरीत ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के दो-दो बार सस्ते में आउट होने की कीमत चुकाई. वार्नर 1 और 10 के अपने स्कोर के बाद 6 स्थान खिसक कर 20वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि ख्वाजा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में केवल 1 और 5 रन बनाकर दो पायदान नीचे गिरकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल आईसीसी पुरुष टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 6 स्थान की छलांग लगाकर 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो 240/7 की तनावपूर्ण स्थिति में क्रीज पर आने के बाद टेस्ट में अपने उच्चतम स्कोर के लिए 84 रन बनाकर आउट हो गए थे.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Team India No. 1 : ICC रैंकिंग में तीनों फॉरमेट में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को भी पछाड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.