ETV Bharat / sports

IPL 16 : राजस्थान रॉयल्स का 10 करोड़ का खिलाड़ी हुआ बाहर, एनसीए में कर रहा रिहैब

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Feb 18, 2023, 1:44 PM IST

IPL 16 सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सीजन में 70 लीग मैच खेले जाएंगे. 52 दिन तक ये टूर्नामेंट चलेगा. टूर्नामेंट से पहले राजस्थान रॉयल्स को झटका लगा है.

Rajasthan Royals big jolt pacer prasidh krishna ruled out from IPL 16
prasidh krishna

नई दिल्ली : आईपीएल फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. सीजन 16 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स की कमान जहां अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में होगी वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. हार्दिक पांड्या ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब दिलाया था. वहीं, राजस्थान रॉयल्स उप विजेता रही थी. इस बार सीजन शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है.

  • Be back soon, Skiddy. 💗

    — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रसिद्ध कृष्णा हुए बाहर
राजस्थान रॉयल्स के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ( Prasidh Krishna ) आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर है और उनकी सर्जरी होगी. वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ( एनसीए ) में रिहैब कर रहे हैं. 27 साल के कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने पिछले सीजन में 17 मैच खेले थे और 19 विकेट लिये थे. प्रसिद्ध ने अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है. उनका इस साल होने वाले वनडे विश्व कप में खेलना भी मुश्किल है.

संजु सैमसन हैं आरआर के कप्तान
राजस्थान रॉयल्स (आरआर ) ने 2008 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था. संजु सैमसन टीम के कप्तान हैं. आरआर का हॉम ग्राउंड स्वाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर है. टीम में शेन वॉटसन, अजिंक्य राहणे और जोस बटलर जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं लेकिन टीम को कृष्णा की कमी जरूर खलेगी. उनकी जगह कौन लेगा ये अभी तय नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें- IPL 2023 Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का कार्यक्रम हुआ घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

राजस्थान की स्कवॉयड
एम अश्विन, आर अश्विन, केएम आसिफ, अब्दुल बासित, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैककॉय, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संजू सैमसन, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जम्पा.

Last Updated : Feb 18, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.