ETV Bharat / sports

रचिन रविंद्र के नाम को लेकर उनके पिता ने किया बड़ा खुलासा, बोले- उनका यह नाम महज एक इत्तेफाक

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 5:42 PM IST

विश्व कप 2023 में रचिन रविंद्र का बल्ला जमकर बोला है. जैसे ही उन्होंने रन बनाए उनका नाम लोगों की जुबान पर आ गया. उनके नाम को लेकर चर्चा होने लगी कि यह नाम भारतीय क्रिकेटरों के नाम पर रखा गया है. उनके नाम को लेकर अब उनके पिता ने बड़ा खुलासा किया है.

rachin ravindra
रचिन रविंद्र

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर रचिन रविंद्र का नाम आजकल सुर्खियों में रहता है. चाहे वह रन बनाने के मामले में हो या फिर उनके पिता द्वारा नाम दिए जाने पर हो. अब तक आप जानते होंगे कि रचिन रविंद्र का नाम दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया है. लेकिन अब रचिन रविंद्र के पिता ने नया खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि रचिन रविंद्र का यह नाम महज एक इत्तेफाक है. नाम रखने से पहले ज्यादा कुछ भी नहीं सोचा गया था. काफी सालों बाद उनको खुद ही यह अहसास हुआ कि उनके बेटे का नाम तो राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम का मिश्रण है.

  • “When Rachin was born, my wife suggested the name, and we didn’t spend a lot of time discussing it,” said Ravi Krishnamurthy, Ravindra’s father pic.twitter.com/BS5W9m5UWu

    — Satyyy (@Satyyy0006) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी ने उन्हें इस नाम के बारे में बताया था. उनको नाम पसंद आया इसलिए उनका यह नाम रख दिया गया. रचिन का नाम क्रिकेटर बनाने के इरादे से रखा गया ऐसा कुछ नहीं था. हालांकि रचिन रविंद्र ने स्टार स्पोर्ट्स के एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका नाम राहुल द्रविड और सचिन तेंदुलकर का मिश्रण है और रचिन नाम उनके नाम पर पड़ा.

  • जय श्री राम 🕉
    Blessed to have such an amazing family. Grandparents are angels whose memories and blessings stay with us forever. pic.twitter.com/haX8Y54Sfm

    — Rachin Ravindra (@RachinRavindraa) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि रचिन रविंद्र भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. उनके पिता बेंगलुरु में रहते थे. वह एक सोफ्टवेयर इंजीनियर थे और नौकरी करने के लिए न्यूजीलैंड चले गए थे. बाद में वह वहीं बस गए और रचिन का जन्म वहीं हुआ था. बता दें कि हाल ही में रचिन अपनी दादी के घर बेंगलुरु गए थे. और उनकी दादी का उनकी नजर उतारते हुए वीडियो काफी वायरल हुआ था. उनके दादा- दादी अभी भी बेंगलुरु में रहते हैं.

रचिन रविंद्र इस विश्व कप में 565 रन बनाकर टॉप 5 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस विश्व कप में तीन शतक लगाए है. पाकिस्तान के खिलाफ जब उन्होंने शतकीय पारी खेली थी तो दर्शक राचिन- राचिन के नाम से जोर जोर से चिल्ला रहे थे. उनके पिता ने बताया कि उनको उस समय बहुत गर्व की अनुभूति हो रही थी.

यह भी पढ़ें : मैनचेस्टर का बदला मुंबई में लेगी टीम इंडिया, 2019 वर्ल्ड कप में कीवियों ने सेमीफाइनल में दी थी मात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.