रोहित बोले, एकतरफा जीत की बजाय इस तरह की जीत पसंद है

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 7:51 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 9:54 AM IST

Prefer this type of win rather than one-sided win: Rohit

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें एकतरफा जीत की बजाय इस तरह के मैच जीतना अधिक पसंद है. रोहित ने मैच के बाद कहा, हमें पारी आधी होने के बाद भी भरोसा था.

दुबई: चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराकर एशिया कप में जीत के साथ आगाज करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें एकतरफा जीत की बजाय इस तरह के मैच जीतना अधिक पसंद है. जीत के लिये 148 रन का लक्ष्य भारत ने दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया. रोहित ने मैच के बाद कहा ,'हमें पारी आधी होने के बाद भी भरोसा था.

इसी तरह का भरोसा हम इस टीम को देना चाहते हैं कि मैच में किस तरह वापसी की जाती है . हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी को अपनी भूमिका पता है.'
उन्होंने कहा ,'एकतरफा जीत दर्ज करने से ऐसे मैच जीतना बेहतर है .' उन्होंने अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'पिछले एक साल से हमारे तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं . कई बार चुनौतियां मिलती हैं लेकिन उनका सामना करके ही हम आगे बढ सकते हैं.'

ये भी पढ़ें- IND vs PAK, Asia Cup: रोमांचक मुकाबले में भारत की पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत

हरफनमौला प्रदर्शन करके मैच जिताने वाले हार्दिक पंड्या के बारे में उन्होंने कहा , 'हार्दिक ने टीम में वापसी के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है . उसने आईपीएल भी बहुत अच्छा खेला . उसकी बल्लेबाजी के बारे में हम जानते हैं और वह बेहतरीन फॉर्म में है.' पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम 10 . 15 रन पीछे रह गई .
उन्होंने कहा, 'हमने मैच में अपने तेज गेंदबाजों के दम पर वापसी भी की लेकिन हम 10 . 15 रन पीछे रह गए थे . हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Aug 29, 2022, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.