ETV Bharat / sports

Quetta Gladiators beat Peshawar Zalmi : एक बार फिर बाबर आजम की टीम को मिली करारी हार, 240 रन बनाने के बाद भी नहीं जीत पाई

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 2:27 PM IST

Pakistan Super League 2023 : पाकिस्तान सुपर लीग का 25वां मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बाबर आजम की टीम 240 रन बनाने के बाद जीत से चूक गई.

Pakistan Super League 2023
पाकिस्तान सुपर लीग

नई दिल्ली : पाकिस्तान सुपर लीग 2023 टूर्नामेंट का 25वां मैच बुधवार 8 मार्च को खेला गया. इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर जाल्मी पर 8 विकेट से जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 240 रनों के स्कोर बनाया था. लेकिन इसके बाद भी बाबर आजम की टीम पेशावर को हार झेलनी पड़ी. अपने टारगेट का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 18.2 ओवर में 241 रन बना लिए थे.

इस मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पेशावर जाल्मी के लिए ओपनर बाबर और सईम अयूब ने बेहतरीन साझेदारी पारी खेली. बाबर और सईम मिलकर 13.3 ओवर में 162 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया था. उसके बाद सईम 74 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे. फिर बाबर आजम ने क्रीज पर टिक कर खेला और 65 गेंदों में 115 रनों का स्कोर बनाकर रन आउट हो गए. वहीं, रोवमेन पॉवेल ने 18 बॉलों में 35 रन बनाए. इसके साथ ही टॉम कोह्लर ने 3 गेंदों में 7 रनों की नाबाद पारी खेली.

ऐसे पेशावर जाल्मी लड़खड़ाते हुए 20 ओवरों में कुल 240 रन ही बनाए. इसके बाद भी क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 8 विकेट से पेशावर को मात दे दी. क्वेटा के जेसन रॉय और मार्टिन गुप्टिल ने तूफानी पारी जारी थी, तभी मार्टिन 8 बॉलों पर 21 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे. लेकिन जेसन रॉय मैदान पर डटे रहे. जेसन रॉय ने 63 बॉलों पर 145 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली. जेसन रॉय को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है.

पढ़ें- WPL Fastest Fifty : सोफिया ने गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, 18 गेंदों में लगाई फिफ्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.