ETV Bharat / sports

तेज गेंदबाज कृष्णा सोमवार को भारतीय टीम से जुड़ेंगे

author img

By

Published : May 22, 2021, 9:37 PM IST

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "वह कोविड-19 से उबर चुके हैं और इस समय बेंगलुरू में अपने घर में हैं. वह 23 मई को मुंबई के लिए रवाना होंगे."

Pacer Krishna recovers, to join India team on May 23
Pacer Krishna recovers, to join India team on May 23

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोविड-19 से उबरने के बाद बेंगलुरू से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां वह सोमवार को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से जुड़ेंगे. कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "वह कोविड-19 से उबर चुके हैं और इस समय बेंगलुरू में अपने घर में हैं। वह 23 मई को मुंबई के लिए रवाना होंगे."

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज कृष्णा लीग के 14वें सीजन के दौरान पॉजिटिव पाए जाने वाले केकेआर के उन चार खिलाड़ियों में से एक थे. लीग को बायो-बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्थगित कर दिया गया था.

कृष्णा के अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान, अर्जन नागवासवाला और बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें स्टैंडबाय क्रिकेटर के रूप में इंग्लैंड दौरे पर जाने हैं.

कृष्णा ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.