ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 90 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 5:07 PM IST

किंग्सटन में खेले गए मैच में कीवियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स (76) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पांच विकेट खोकर 215 रन का स्कोर खड़ा किया. वेस्टइंडीज टीम जवाब में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी.

New Zealand vs West Indies  NZ vs WI T20 Series  Glenn Phillips  new zealand win  New Zealand beat West Indies  New Zealand take series lead  न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 90 रन से हराया  न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज
Glenn Phillips

किंगस्टन: ग्लेन फिलिप्स के 33 गेंद में अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 90 रन से हरा दिया. जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टी-20 क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक बनाने के बाद फिलिप्स ने 40 गेंद में 76 रन बनाकर न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 215 रन तक पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए.

वेस्टइंडीज टीम जवाब में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी. फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिए डेवोन कोंवे (42 रन) के साथ 71 रन जोड़े. उन्होंने डेरिल मिशेल के साथ 83 रन की साझेदारी की. मिशेल ने 20 गेंद में 48 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: आजादी के अमृत महोत्सव के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए धोनी, बदली DP

वेस्टइंडीज ने छह विकेट 40 रन पर गंवा दिए थे जिसके बाद सातवें विकेट के लिए रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल ने 35 रन जोड़े. हेडन वॉल्श और ओबेद मैकॉय ने आखिरी विकेट के लिए 38 रन की नाबाद साझेदारी की. तीसरा और आखिरी टी-20 मैच रविवार को यहीं खेला जाएगा, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.