ETV Bharat / sports

India Vs England : नीरज चोपड़ा ने महिला क्रिकेट टीम को दिए ये टिप्स, जानिए क्या कहा

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 8:34 AM IST

India Vs England U19 T20 World Cup Final
India Vs England

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर 19 टी20 विश्व कप (U 19 T20 World Cup Final) का फाइनल मुकाबला आज है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी. इस मुकाबले से पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा टीम से मिले.

पोचेफस्ट्रूम : पहली बार आयोजित हो रहे अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में शाम 5 : 15 बजे खेला जाएगा. शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का अवसर है. भारतीय टीम ने विश्व कप में शानदार खेल दिखाया है. वो सुपर सिक्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच हारी है. भारतीय टीम विश्व कप जीतने का ये मौका बिल्कुल गंवाना नहीं चाहेगी.

नीरज चोपड़ा ने दिए जीत के टिप्स
भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भारतीय महिला टीम से मुलाकात की. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को जीत के गुर दिये. नीरज ने कहा, भारतीय टीम विश्व कप जीतने में सक्षम है. उसके पास इतिहास रचने का मौका है. सभी खिलाड़ी एकजुट होकर खेलें तो विश्व कप भारत का होगा. टीम को दबाव में संयम और साहस से काम लेने की नीरज ने सलाह दी. उन्होंने जीत के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी. नीरज ने शेफाली वर्मा (Shaifali Verma) के 19वें जन्मदिन पर विश किया.

विश्व कप में भारतीय का अभियान
पहले मैच में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया (ग्रुप मैच)
दूसरे मुकाबले में यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को 83 रनों से शिकस्त दी (ग्रुप मैच)
चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली
पांचवां मैच श्रीलंका को सात विकेट से हराया
आठवां मैच न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में आठ विकेट से धोया

भारत की टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, एस यशश्री, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीतस साधु, फलक नाज और शबनम एमडी.

इसे भी पढ़ें- WPL : डब्ल्यूपीएल टीम गुजरात जायंट्स की ‘मेंटोर’ बनी मिताली

इंग्लैंड की टीम
ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर, जोसी ग्रोव्स, लिबर्टी हीप, नियाम हॉलैंड, रेयाना मैकडोनाल्ड गे, एम्मा मार्लो, चारिस पावेली, डेविना पेरिन, लिजी स्कॉट, ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), सोफिया स्मेल, सेरेन स्मेल, एलेक्सा स्टोनहाउस और मैडी वार्ड.

Last Updated :Jan 29, 2023, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.