ETV Bharat / sports

Mohammed Shami: शमी को इस गेंदबाज के बिना अधूरी लग रही टीम, जानिए कौन हैं वो

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 6:17 PM IST

Mohammed Shami
मोहम्मद शमी

बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से मैदान से दूर हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है जसप्रीत बुमराह के बिना टीम अधूरी है. टीम में उनकी कमी महसूस होती है. बुमराह को अब जल्द लौट आना चाहिए.

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी है. इसके बाद भारतीय टीम अब क्लीन स्वीप करने के इरादे से सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में 24 जनवरी को खेलेगी. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने रायपुर वनडे मैच में 3 किवी खिलाड़ियों का विकेट लिया. हालांकि, फिर भी शमी को टीम अधूरी लग रही है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना वह टीम को अधूरा मान रहे हैं. ये बात उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

उन्होंने कहा कि, टीम इंडिया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को याद करती है. क्योंकि अच्छे खिलाड़ियों की कमी हमेशा महसूस होती है. हम उन्हें याद करते हैं क्योंकि वह एक अच्छे गेंदबाज हैं. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे ताकि टीम और भी मजबूत हो जाए. वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं, और हम उसके भारतीय टीम में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उनकी अनुपस्थिति ज्यादा महसूस नहीं की गई.

बता दें कि बुमराह सितंबर 2022 से पीठ में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें हाल में खत्म हुए भारत श्रीलंका वनडे सीरीज के खिलाफ टीम में जगह दी गई थी. लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से बाहर कर दिया गया. क्रिकइंफो के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच से डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी मैच टी20 के रूप में 25 सितंबर 2025 को खेला था. वह अभी तक 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः IND vs NZ: रायपुर वनडे मैच में 'हिटमैन' ने की गलती, पूर्व ऑलराउंडर ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.