ETV Bharat / sports

टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका, फ्रैक्चर हुई इस खिलाड़ी की उंगली

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 1:42 PM IST

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से दो हफ्ते पहले न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेरिल मिशेल पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी -20 ट्राई-सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. शुक्रवार को अभ्यास के दौरान मिशेल का दाहिने हाथ फ्रैक्चर हो गया था.

Daryl Mitchell injured  T20 World Cup  टी20 विश्व कप  डेरिल मिशेल चोटिल
Daryl Mitchell injured

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए. मिशेल के हाथ में फ्रैक्चर हो गया जिसके कारण वह टी20 त्रिकोणीय सीरीज (T20 tri-series) में नहीं खेल पाएंगे. यह ऑलराउंडर अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गया और एक्स-रे (x ray) से पता चला कि उनकी छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो रखा है.

टीम फिजियो थियो कपाकौलकिस ने पुष्टि की कि मिशेल को चोट से उबरने दो सप्ताह का समय लग सकता है. कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मिशेल की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में उपलब्धता को लेकर समय आने पर विचार किया जाएगा. टीम को 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन ने बताई हार की वजह, अगले मैच में ऐसे करेंगे भरपाई

स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा, यह दुखद है कि डेरिल चोटिल हो गया है. वह हमारी टी20 टीम का महत्वपूर्ण सदस्य है और हमें त्रिकोणीय सीरीज में उनके ऑलराउंड कौशल की कमी खलेगी. उन्होंने कहा, विश्व कप में हमारे पहले मैच में दो सप्ताह से अधिक का समय है और हमारे पास डेरिल की उपलब्धता पर विचार करने के लिए अभी समय है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.