ETV Bharat / sports

जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, मैच के पहले ओवर में लगाई हैट्रिक

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 3:17 PM IST

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की हालत खराब कर दी है.

जयदेव उनादकट ने लिये तीन विकेट
रणजी ट्रॉफी

नई दिल्ली : राजकोट में दिल्ली के विरुद्ध चल रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनादकट ने 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के साथ साल 2022 का अंत किया था. अब उन्होंने नए साल की शुरुआत रणजी ट्रॉफी में वापसी पर अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर की. ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

पहले ओवर में हैट्रिक बनाने का बनाया रिकार्ड
सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने अपने और मैच के पहले ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमशः ध्रुव शौरी, आयुष बदोनी और वैभव रावल को चलता किया. दिल्ली के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो उल्टा पड़ा गया. यह रणजी ट्रॉफी इतिहास में पहले ओवर में ली गई सबसे पहली हैट्रिक है.

इससे पहले सबसे कम समय में हैट्रिक लेने का कारनामा कर्नाटका के आर विनय कुमार ने किया था. उनादकट ने प्रथम श्रेणी करियर में 21वीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं.उनादकट ने सबसे पहले शौरी का सबसे महत्वपूर्ण विकेट लिया. वह ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने छह पारियों में 144.75 की औसत और दो शतकों और दो अर्धशतकों की मदद से 579 रन बनाए हैं.

इस मैच से बदोनी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं जबक रावल ने पिछले हफ्ते तमिलनाडु के विरुद्ध नाबाद 95 रनों की मैच-बचाऊ पारी खेली थी. यह मैच नॉकआउट में पहुंचने की राह में खड़ी सौराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है. तीन मैचों के बाद सौराष्ट्र एक जीत और दो ड्रॉ से मिले 12 अंकों के साथ ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर है. मुंबई और महाराष्ट्र पहले दो स्थानों पर हैं.

इसे भी पढ़ें- भारत बनाम श्रीलंका : पहले टी-20 मैच में रुतुराज और चहल का पलड़ा भारी, जानिए और किसको मिलेगा मौका

बतौर गेंदबाज और कप्तान उनादकट पिछले महीने सौराष्ट्र की विजय हजारे ट्रॉफी जीत में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. 10 मैचों में 3.33 की इकॉनमी से उनादकट ने 19 विकेट लिए थे. इसके बाद मीरपुर में टेस्ट टीम में वापसी पर उन्होंने कुल मिलाकर तीन विकेट अपने नाम किए थे.

Last Updated : Jan 3, 2023, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.