ETV Bharat / sports

Yash Dayal on Rinku Singh : छक्का खाने वाले गेंदबाज ने रिंकू को बोला 'बड़ा खिलाड़ी', ये है सोशल मीडिया पोस्ट

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 11:58 AM IST

रिंकू सिंह की आतिशी बल्लेबाजी के साथ साथ लोग यश दयाल के उस रिएक्शन की भी तारीफ कर रहे हैं, जिसे यश दयाल ने रिंकू सिंह की बल्लेबाजी को देखकर किया था. अब यश दयाल को अगले मैच में कमबैक करने की दुआ भी की जा रही है..

Yash Dayal Reaction on Rinku Singh Batting Viral in Social Media
यश व रिंकू का सोशल मीडिया पोस्ट

अहमदाबाद : कमाल, बेमिसाल और लाजवाब जैसे कई नामों से संबोधित किए जा रहे रिंकू सिंह की आतिशी बल्लेबाजी के लिए कई लोगों ने खूब तारीफ की है. वहीं जिस तरह से रिंकू सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के ठोकते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलायी है. उसकी तारीफ वह गेंदबाज भी कर रहा है, जिसकी गेंदपर वह छक्का मारकर हीरो बन गया है.

रिंकू सिंह के इंस्टाग्राम पर यश दयाल ने उनको बड़े खिलाड़ी का दर्जा दिया है. छक्के खाने वाले यश दयाल ने अपनी खेल भावना दिखाते हुए रिंकू सिंह की पोस्ट पर फायर व दिल के इमोजी भी शेयर किए थे. इसके बाद रिंकू ने भी यश को रिप्लाई करते हुए उनका आभार जताया था. यह पुरानी पोस्ट दोनों के बीच गेंद व बल्ले की जंग के बाद वायरल होने लगी.

आपको बता दें कि ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत पर की गयी इस पुरानी पोस्ट को अब लोग याद कर रहे हैं, जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के बारे में अपना रिएक्शन दिया था.

आपको याद होगा कि रिंकू सिंह ने मात्र 21 गेंदों में एक चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली और जीत के प्रति आश्वत दिख रही गुजरात के हाथों से शर्तिया जीत छीन ली. और बता दिया कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल क्यों कहा जाता है. साथ ही यह सिद्ध कर दिया कि क्रिकेट में आखिरी गेंद तक क्या कुछ नहीं हो सकता है.

कहा जा रहा है कि आखिरी ओवर में खेली गयी रिंकू सिंह की यह पारी सालों साल याद रखी जाएगी. राशिद ने एक तरफ जहां हैट्रिक लेकर मैच को कोलकाता से काफी दूर लेकर चले गए थे, वहीं रिंकू ने अंतिम ओवर में ऐसा प्रहार किया कि उसकी गूंज काफी सालों तक गुजरात को याद रहेगी.

  • Chin up, lad. Just a hard day at the office, happens to the best of players in cricket. You’re a champion, Yash, and you’re gonna come back strong 💜🫂@gujarat_titans pic.twitter.com/M0aOQEtlsx

    — KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब लोग दयाल को इसे भूलने वाला दिन बताकर अगले मैच पर फोकस करने के लिए सलाह देते हुए समर्थन कर रहे हैं. यश ने अपने चार ओवरों में 69 रन लुटाए थे. केकेआर ने यश को अगले मैच के लिए शुभकामना देते हुए लिखा है.... ".....खेल में एक कठिन दिन, क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ होता है. आप एक चैंपियन हैं, यश, और आप मजबूत वापसी करने वाले हैं."

इसे भी देखें...KKR vs GT : मैच में जीत दिलाते ही रिंकू सिंह को मिला 'भगवान' बनने का मौका, मिली ये उपाधि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.