ETV Bharat / sports

संदीप शर्मा ने खोला आखिरी 3 गेंदों का राज, इसलिए छक्का नहीं मार पाए जडेजा-धोनी

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 11:33 AM IST

Sandeep Sharma Used Coach Lasith Malinga Tips
मैच जीतने के बाद संदीप शर्मा

दोनों धुरंधर बल्लेबाजों को मैच की आखिरी 3 गेंदों में काबू करने वाले गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी में सुधार व यार्कर की कला के बारे में बताया है. आखिर कैसे पर पहली 3 गेंदों में 14 रन देने के बाद आखिरी 3 गेदों में मैच का पासा पलट दिया.....

चेन्नई : आईपीएल में पिछले 4 दिनों में खेले गए पांच मैचों में चार मैच आखिरी ओवर के रोमांच तक गए हैं और इनमें से चार मैचों में आखिरी गेंद पर फैसला हुआ है. खेल के रोमांच को देखते हुए आईपीएल में क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी और भी अधिक बढ़ती जा रही है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया मैच कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी व हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए खास था, लेकिन दोनों धुरंधर बल्लेबाजों के रहते भी अपनी टीम को जीत दिलाने वाले गेंदबाज संदीप शर्मा ने जीत का श्रेय अपने कोच लसिथ मलिंगा को दिया, जिनके टिप्स का इस्तेमाल करते हुए आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा व धोनी को केवल 1-1 रन ही बनाने दिया.

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार को खेले गए मैच में आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताने वाले गेंदबाज संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जैसे जडेजा को आखिरी दो गेंदों पर छक्का नहीं जड़ने दिया. मैच जीतने के बाद संदीप शर्मा ने अपनी मनोदशा व गेंदबाजी के बारे में साथी यजुवेन्द्र चहल व कोच लसिथ मलिंगा के साथ जानकारी साझा की.

संदीप शर्मा ने मैच के बाद यजुवेंद्र चहल और अपनी टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा से आखिरी ओवर में गेंदबाजी की चर्चा करते हुए कहा कि कोच लसिथ मलिंगा के सुझाव और टिप्स के जरिए उन्होंने आखिरी ओवर में अपनी पिन-प्वाइंट यार्कर गेंदों का इस्तेमाल किया और आखिरी ओवरों में धुआंधार बैटिंग करने वाले और अक्सर अपनी टीम को मैच जिताने वाले जडेजा व महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी 3 गेदों पर कोई बाउंड्री नहीं लगाने दी।

हालांकि आखिरी ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा दो लगातार छक्के जड़े जाने के बाद वह थोड़ा सा दबाव में थे, लेकिन अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज मलिंगा के टिप्स का इस्तेमाल किया.

इस मैच में आखिरी ओवर फेंक रहे संदीप शर्मा के ऊपर काफी दबाव था, क्योंकि क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे दो धुरंधर बल्लेबाज थे. आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों को वाइड फेंकने के बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का खा गए. इस दौरान संदीप शर्मा थोड़े नर्वस हुए, लेकिन आखिरी 3 गेंदों पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. मैच की आखिरी दो गेंदों पर न तो रविंद्र जडेजा कोई बाउंड्री लगा पाए और ना ही आखिरी गेंद पर जीत के लिए छक्के मारने वाले महेंद्र सिंह धोनी 5 रन बना पाए. पहली 3 गेंदों में 14 रन देने वाले संदीप शर्मा ने आखिरी 3 गेंदों पर केवल 3 रन दिए, जिससे राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 3 रनों से जीत लिया.

इसे भी देखें.. कप्तान को मनचाहा गिफ्ट नहीं दे पाने से दुखी हैं जडेजा, 200वें मैच को यादगार नहीं बना पाए धोनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.