ETV Bharat / sports

Mohit Sharma : मोहित शर्मा के करियर के लिए संजीवनी है Player of the Match का खिताब

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 2:16 PM IST

जिस मोहित शर्मा को 2019 में आईपीएल की नीलामी में 5 करोड़ में खरीदा गया था, उसे 2023 में 50 लाख में नेट बॉलर के रूप में चुना गया. लेकिन मौका मिलते ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी का करिश्मा दिखाकर प्लेयर ऑफ द मैच बन गए.

Player of the match Impact on Mohit Sharma career
मोहित शर्मा

मोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले गए पहले मैच में ही धमाल में जाने वाले खिलाड़ी मोहित शर्मा ने अपनी सफलता से खासे उत्साहित हैं. पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. मोहित ने बताया कि नेट गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन मैच खेलने का मौका मिलते ही अपना दमखम दिखा दिया.

मोहित शर्मा ने अपने खेल व तैयारी के बारे में बताते हुए कहा है कि जो खिलाड़ी नेट पर अच्छी प्रैक्टिस करता है, वह मैच में भी अच्छा है रिजल्ट देता है. गुजरात टाइटंस के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. इस मैच में रोहित शर्मा ने 4 ओवरों में मात्र 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

  • Net bowler of Gujarat in IPL 2022 to Winning the first player of the match award by a Gujarat fast bowler in IPL 2023.

    A story to remember - Mohit Sharma. pic.twitter.com/a5ydy6bbWp

    — Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोहित शर्मा ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए सैम करन और जितेश शर्मा जैसे दो ऐसे बल्लेबाजों को आउट किया, जो मैच में जमे हुए थे. इन दोनों खिलाड़ियों को आउट होने के बाद ही गुजरात टाइटंस की स्थिति मजबूत हुई और पंजाब की टीम बड़े स्कोर की ओर जाने से चूक गयी.

Mohit Sharma career
मोहित शर्मा का करियर

मो मोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. मोहित शर्मा इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल मैच खेल चुके हैं. मोहित शर्मा का आईपीएल करियर 2013 से शुरू हुआ था. मोहित अक्टूबर 2015 से भारत के लिए नहीं खेले हैं और उनका अंतिम नियमित आईपीएल सीजन 2018 में था. उन्होंने 2019 में एक और 2020 में एक गेम खेला, जो उनका आखिरी आईपीएल मैच था. साल 2019 व 2020 मोहित के लिए खास नहीं था और 2022 में वह खेल भी नहीं पाए थे. लेकिन 2023 में खेले अपने पहले मैच में उन्होंने मैच जिताने वाली गेंदबाजी की.

Mohit Sharma IPL Auction
मोहित शर्मा की कीमत

आईपीएल में खेले गए 71 मैचों में उन्होंने 94 विकेट हासिल किए हैं और 122 रन बनाए हैं.

इसे भी देखें..GT vs PBKS : रिंकू सिंह छक्कों की याद भुलाने के लिए राहुल तेवतिया के छक्कों का सहारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.