ETV Bharat / sports

Philip Salt IPL 2023 : दिल्ली को जीत दिलाने के बाद बोले फिलिप सॉल्ट, फॉर्म में लौट रही टीम

author img

By

Published : May 7, 2023, 4:16 PM IST

DC Beat RCB In IPL 50th match : दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के इस सीजन में चौथी जीत दिलाने वाले फिलिप सॉल्ट ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अब उनकी टीम इस सीजन में अपनी वापसी कर रही है और उनका खेल अब गति पकड़ा रहा है.

Philip Salt
फिपिल सॉल्ट

नई दिल्ली : IPL 2023 के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपनी चौथी बड़ी जीत हासिल की है. अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली टीम ने आरसीबी को 20 गेंद रहते हुए 7 विकेट से हराया. इस मुकाबले को जीतने के बाद दिल्ली के स्टार परफॉर्मर फिलिप सॉल्ट खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली अच्छा मौमेंटम पकड़ी रही है. दिल्ली के गेंदबाजों ने 20 ओवर में आरसीबी को 4 विकेट के नुकसान पर 181 के रन के स्कोर पर रोक दिया था. इसके साथ ही दिल्ली ने अपने लक्ष्य को 16.4 ओवरों में पूरा कर लिया था.

फिलिप सॉल्ट ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली. इससे दिल्ली टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. स्टार बल्लेबाज फिलिप ने कहा कि 'टीम के लिए प्रदर्शन करना और गेम जीतना अच्छा है. प्रतियोगिता की शुरूआत हमने कठिन की थी, लेकिन अब हमने कुछ गेम जीते हैं. मुझे लगता है कि हमारी गति अच्छी तरह से बन रही है'. फिलिप का कहना है कि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान कई बार अपने गेंदबाजों को मुश्किल चुनौतियां दी और वो उन पर खड़े उतरे. बल्लेबाजी इकाई के लिए यह अच्छा था कि वो टूर्नामेंट में सबसे मजबूत पक्षों में से एक के खिलाफ खुलकर खेले.

फिलिप सॉल्ट को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. इसके बाद सॉल्ट ने मैच को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वह बहुत स्पष्ट थे कि स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उन्हें गेंद को कहां हिट करना है. इतना ही नहीं उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों को भी जमकर धुना है. फिलिप सॉल्ट का कहना है कि अब वह जो कर रहे उसे बदलने की जरूरत नहीं है. बल्कि प्रदर्शन को दोहराने की जरूरत है. दिल्ली कैपिटल्स अब बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 के अपने अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.

पढ़ें- Faf Du Plessis IPL 2023 : आरसीबी के कप्तान ने मैच हारने की बताई बड़ी वजह

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.