ETV Bharat / sports

Faf Du Plessis IPL 2023 : आरसीबी के कप्तान ने मैच हारने की बताई बड़ी वजह

author img

By

Published : May 7, 2023, 2:27 PM IST

IPL 2023 DC beat RCB : दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस निराश नजर आए. उन्होंने अपनी टीम आरसीबी के हारने की बड़ी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि पिच पर नमी आरसीबी के स्पिनर्स को खल गई.

Faf du Plessis and Virat Kohli
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली

नई दिल्ली : आईपीएल के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने निराशा व्यक्त की है. इसके साथ ही उन्होंने आरसीबी के मैच हारने की बड़ी वजह बताई है. फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इस मैदान पर 181 का स्कोर काफी अच्छा था. लेकिन ओस ने बड़ी भूमिका निभाई, जिससे स्पिनर प्रभावी नहीं हो सके. पिच पर नमी आरसीबी के स्पिनर्स के लिए बड़ी मुसीबत बनकर उभरी. इसी वजह से आरसीबी को मैच गंवाना पड़ा.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए फिल सॉल्ट ने 45 गेंद में 87 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसके साथ ही मिचेल मार्श 17 गेंद पर पर 26 रन और रिले रोसौव 22 गेंद पर 35 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इन बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारियों ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से जीत दिलाई. आरसीबी की ओर से महिपाल लोमरोर 29 गेंद में 54 रन की नाबाद पारी खेली और विराट कोहली 46 गेंद पर 55 रन बनाए. लेकिन आरसीबी को जीत नहीं दिला सके. इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 20 गेंद रहते हुए बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था.

इस मैच के बाद फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि 'मुझे लगा कि यह बहुत करीब था, मुझे लगा कि 182 बहुत अच्छा टारगेट था. ओस ने स्पिनरों को प्रभावी नहीं होने दिया. लेकिन जीत का श्रेय दिल्ली के बल्लेबाजों को भी जाता है. आप खेल में अपने स्पिनरों को पसंद करते हैं. लेकिन आपको जरूरत है कि ओस के बावजूद वो सही जगह गेंद डालें कुछ गलतियां हमने की थी. वहीं, दिल्ली के खिलाड़ियों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की है.

पढ़ें- Mohammed Siraj Phil Salt Controversy : सिराज-साल्ट के बीच पहले हुई तनातनी, बाद में गले लगाकर दी जीत की बधाई

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.