ETV Bharat / sports

Mumbai Indians : आरसीबी के IPL से बाहर होने पर झूमें मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स, देखें Video

author img

By

Published : May 22, 2023, 6:27 PM IST

MI Players Celebration Video : रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की हार के बाद मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार जश्न मनाया. आरसीबी के हारने के बाद मुंबई ने प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. इसकी खुशी में मुंबई के खिलाड़ियों ने खूब डांस किया है. मुंबई के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के इस सीजन के प्लेऑफ में आखिरी में पहुंचने वाली टीम है. प्लेऑफ में एंट्री करने से पहले मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के रिजल्ट का इंतजार कर रही थी. RCB के खिलाफ शुभमन गिल ने सिक्स लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी और रॉयल चैलेंजर्स को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर का रास्ता दिखा दिया. शुभमन ने जैसे ही छक्का जड़ा तो मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े. क्योंकि मुंबई के रास्ते में आरसीबी रोड़ा बन रही थी.

प्लेऑफ में पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस ने ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. इसका एक वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इंटरनेट पर यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. इसमें कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कप्तान रोहित शर्मा से लेकर टीम के सभी प्लेयर्स डांस करते और खुशी से उछलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस की जीत के बाद मुंबई इंडियंस ऐसे जश्न मना रही थी कि जैसे मुंबई ने ही मैच जीता है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गुजरात के मैच जीतने पर सूर्या ने खुशी से अपनी वाइफ को गले लगाया और तिलक वर्मा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिले हुए थे.

कोहली ने भी जड़ा शतक फिर शुभमन लूट रहे वाहवाही
आईपीएल 2023 के इस सीजन में विराट कोहली ने दूसरा शतक लगाकर अपने IPL में सात शतक पूरे कर लिए हैं. लेकिन कोहली पर शुभमन गिल का शतक भारी पड़ गया. दोनों खिलाड़ियों एक ही दिन में शतक बनाया. लेकिन कोहली की नहीं बल्कि शुभमन गिल की चर्चा हो रही है. आरसीबी की हार के चलते कोहली का शतक बेकार चला गया. गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से मात देकर उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ का रास्ता खोल दिया. रोहित शर्मा की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 8 विकेट से जीतकर 16 अंक हासिल कर प्लेऑफ में जगह बना ली. वहीं, हार्दिक पांड्या की गुजरात लीग चरण में 20 अंकों के साथ पहले से ही टॉप पर काबिज है.

पढ़ें- Sachin Tendulkar : कैमरून-शुभमन-विराट की बल्लेबाजी के कायल हुए मास्टर ब्लास्टर, जानें क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.