ETV Bharat / sports

Issy Wong Hat-trick : मुंबई इंडियंस की गेंदबाज इस्सी वोंग ने रचा इतिहास, WPL की पहली हैट्रिक हासिल की

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 11:01 PM IST

मुंबई इंडियंस की स्टार तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक हासिल कर इतिहास रच दिया है. यूपी वॉरियर्स को हराकर मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंच गई है.

issy wong
इस्सी वोंग

मुंबई : यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की स्टार तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने इतिहास रच दिया है. इस्सी वोंग ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर महिला प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक हासिल की है. इस्सी वोंग ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वोंग के इस शानदार प्रदर्शन के बल पर मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल मैच में जगह बनाई.

कैसे हासिल की हैट्रिक
मुंबई इंडियंस के लिए 13वां ओवर डालने आई इस्सी वोंग ने इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 3 विकेट हासिल किए. दूसरी बॉल पर उन्होंने किरण नवगिरे को सिवर ब्रंट के हाथों कैच आउट कराया, फिर तीसरी गेंद पर सिमरन शेख को वोंग ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर वोंग ने यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज सोफी एकलस्टन को बोल्ड कर महिला प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक अपने नाम की. बता दें की WPL के 9 मैचों में खेलते हुए इस्सी वोंग ने अबतक कुल 12 विकेट हासिल किए हैं.

WPL के फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर बनाया था. मुंबई इंडियंस की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही. यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गवाएं. फिर 13वें ओवर में मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने हैट्रिक लेकर यूपी वॉरियर्स की कमर तोड़ दी और मुंबई इंडियंस ने 72 रनों से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें - Neeraj Chopra : यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच WPL का एलिमिनेटर मैच देखने स्टेडियम पहुंचे नीरज चोपड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.