ETV Bharat / sports

Neeraj Chopra : यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच WPL का एलिमिनेटर मैच देखने स्टेडियम पहुंचे नीरज चोपड़ा

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:01 PM IST

भारत के 25 वर्षीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने आज शुक्रवार को मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहुंचकर यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच WPL का एलिमिनेटर मैच देखा.

neeraj chopra
नीरज चोपड़ा

मुंबई : यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसका मुकाबला रविवार 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जो पहले ही महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में प्रवेश कर चुकी है. यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच को देखने के लिए भारत को जेवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा भी स्टेडियम में पहुंचे हैं.

महिला प्रीमियर लीग के ऑफिसियल अकाउंट से स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे नीरज चोपड़ा की एक फोटो शेयर की है. जिसमें नीरज चोपड़ा ऑरेंज टी-शर्ट और काली कैप लगाए हुए हैं. इस फोटो में नीरज चोपड़ा खुलकर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. नीरज चोपड़ा ने स्टेडियम में पहुंचकर महिला खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया और वो खिलाड़ियों को चियर करते हुए दिखें. क्रिकेट फैंस भी अपने गोल्डन ब्वॉय को स्टेडियम में देखकर बहुत खुश दिखे. पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा अकसर क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम जाते रहते हैं.

नीरज चोपड़ा का क्रिकेट के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं हैं. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर इससे पहले विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भी भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करने स्टेडियम पहुंचे थे. बता दें कि महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया था. इस बड़े मैच से पहले नीरज चोपड़ा ने ड्रेसिंग रूप में पहुंचकर भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया था और मैदान पर रहकर फाइनल मैच में टीम इंडिया को खूब चीयर्स किया था.

ये भी पढ़ें - IPL Overall Records : आईपीएल इतिहास के 2 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने शतक के साथ-साथ ली है हैट्रिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.