ETV Bharat / sports

Kedar Jadhav In RCB : केदार जाधव ने डेविड विली को किया रिप्लेस, मैच से पहले आरसीबी में बड़ा बदलाव

author img

By

Published : May 1, 2023, 7:39 PM IST

Kedar Jadhav replaces David Willey : आज आरसीबी और लखनऊ सपुर जायंट्स के बीच मुकाबले खेला जा रहा है. इससे पहले आरसीबी टीम ने डेविड विली की जगह केदार जाधव को शामिल किया है. अब इस लीग के बाकी मैचों के लिए केदार जाधव ने RCB को ज्वाइन किया है.

Kedar Jadhav replaces David Willey
डेविड विली केदार जाधव

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का 43वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में 7.30 बजे से शुर होकर जारी है. इस मैच से पहले आरसीबी टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. RCB ने इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड विली की टीम में भारतीय खिलाड़ी को मौका दिया है. आईपीएल के बाकी मैचों के लिए अब केदार जाधव आरसीबी का हिस्सा रहेंगे. आज के मुकाबले में दोनों टीमें जीतने के लिए अपना पूरा जोर आजमाएंगी. आरसीबी लखनऊ टीम से अपनी पिछली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव को टीम में रखा है. केदार अब बचे हुए सीजन के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली की जगह लेंगे. इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले डेविड विली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए चार मैच खेले और तीन विकेट लिए. 2010 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले केदार जाधव अब तक टूनार्मेंट में 93 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम पर 123.17 की स्ट्राइक रेट से 1196 रन दर्ज हैं, जबकि उनका औसत 22.15 का है. उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं.

केदार जाधव ने 9 टी20 मैचों के अलावा भारतीय टीम के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. उन्होंने पहले 17 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी खेला है. आईपीएल 2023 के शेष सीजन के लिए केदार जाधव को आरसीबी ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है. अभी हाल ही में जाधव जियो सिनेमा पर मराठी कमेंट्री कर रहे थे.

पढ़ें- Yashasvi Jaiswal : भारतीय टीम में होगी यशस्वी जायसवाल की एंट्री!

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.