ETV Bharat / sports

LSG Vs CSK : राहुल-जयदेव की चोट ने बढ़ाई लखनऊ की चिंता, चेन्नई के खिलाफ करनी पड़ेगी लंबी जद्दोजहद

author img

By

Published : May 2, 2023, 4:49 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल और जयदेव उनादकट की चोट ने लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किलें बढ़ा दी है. इससे पहले इस सीजन में सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर पहली जीत हासिल की थी.

KL Rahul vs Mahendra Singh Dhoni
केएल राहुल बनाम महेंद्र सिंह धोनी

लखनऊ : कप्तान लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के चोटिल होने के कारण कमजोर पड़ी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को बुधवार को यहां होने वाले आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से सतर्क रहना होगा जो वापसी करने के लिए बेताब है. लखनऊ की टीम सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई थी.

राहुल आरसीबी के खिलाफ इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी है. उनादकट रविवार को नेट्स पर गेंदबाजी करते समय फिसलकर चोटिल हो गए थे. इन दोनों खिलाड़ियों की चोट की गंभीरता का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन राहुल आरसीबी के खिलाफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया लेकिन वह अपना खाता नहीं खोल पाए थे. उनका चेन्नई के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है.

काइल मायर्स, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने लखनऊ की तरफ से पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन राहुल पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल को खेले गए मैच में लखनऊ की टीम ने जहां शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की थी. वहीं सोमवार को आरसीबी के खिलाफ उसकी टीम छोटे लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई थी.

लखनऊ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट पर 257 रन बनाकर 56 रन से जीत हासिल की थी. उस मैच में मायर्स, आयुष बड़ोनी, स्टॉयनिस, पूरन, नवीन उल हक और यश ठाकुर सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आरसीबी के खिलाफ उसके सभी खिलाड़ी नाकाम रहे. लखनऊ की टीम दबाव में बिखर जाती है जो उसकी सबसे बड़ी कमजोरी है. वह अभी नौ मैचों में 10 अंक लेकर आईपीएल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है लेकिन आरसीबी से मिली हार के कारण उसका मनोबल गिरा होगा.

चेन्नई की टीम राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद इस मैच में उतरेगी लेकिन उसकी वापसी करने की काबिलियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उसकी इस सत्र में अधिकतर जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका अहम रही तथा यदि बुधवार के मैच में राहुल नहीं खेल पाते हैं तो वह इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. चेन्नई की टीम बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेविन कॉन्वे पर काफी निर्भर है जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 144.25 की स्ट्राइक रेट से 414 रन बनाए हैं. पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 92 रन बनाए थे लेकिन उनकी टीम 200 रन के अपने स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
(पीटीआईः भाषा)
ये भी पढ़ेंः CSK के गढ़ को भेद नहीं पाई LSG, लखनऊ को 12 रनों से हराकर 16वें सीजन में दर्ज की पहली जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.