ETV Bharat / sports

Ajit Agarkar On IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट में आए अजित आगरकर, दिया चौकाने वाला बयान

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 3:55 PM IST

Ajit Agarkar on Prithvi Shaw and Sarfaraz Khan : पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजित आगरकर ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन को साधने की कोशिश की है. उन्होंने फ्रेंचाइजी का सपोर्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही IPL में पृथ्वी शॉ और सरफराज खान का बचाव भी किया है.

Former Indian Cricketer Ajit Agarkar
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजित आगरकर

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाद अजित आगरकर दिल्ली कैपिटल्स के समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि दिल्ली को अभी एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में सुधार की जरूरत है. आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही हार के साथ हुई है और अभी दिल्ली का बुरा दौरा जारी है. मंगलवार खेले गए IPL के 7वें मुकाबले में दिल्ली को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात से हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2023 के दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए पृथ्वी शॉ और सरफराज खान का भी अजित आगरकर ने सपोर्ट किया है.

अजित आगरकर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि 4 अप्रैल को अपने होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में चार साल बाद लौटने के बाद दिल्ली एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पाई. अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली 8 विकेट खोकर 162 रनों का ही स्कोर ही बना पाई. गुजरात ने 11 गेंद बाकी रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था. दिल्ली की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है. दिल्ली के सहायक कोच अजित अगरकर ने स्वीकार किया है कि बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए टीम को एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने युवा बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और सरफराज खान का भी बचाव किया.

अजित आगरकर ने कहा है कि 'पृथ्वी और सरफराज ने पहले भी तेज गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाए हैं और आम तौर पर मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की है. इसलिए एक या दो खिलाड़ियों को क्यों निशाना बनाया जाए. हमारे टॉप आर्डर में से कोई भी दोनों मैचों में चल नहीं पाया है. हमने टॉप क्रम में ज्यादा रन नहीं बनाए, जो अन्य टीमों ने किया है और आप अंतर देख सकते हैं. उनका कहना था कि व्यक्तिगत खिलाड़ियों को निशाना बनाने का कोई फायदा नहीं है. दोनों मैचों में हम एक इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पाए और हमें सुधार करने की जरूरत है. क्योंकि आप अच्छी टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं'.

अजित आगरकर ने कप्तान डेविड वार्नर के संघर्ष के बारे में बताया कि वार्नर ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था. वह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन एक इकाई के तौर पर हम दोनों मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. हमें ध्यान रखना होगा कि अभी दो मैच हुए हैं. हमें ज्यादा रन बनाने होंगे. पृथ्वी और सरफराज को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों ने घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश की हैं. लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अंतर होता है. वे कोई पहली बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं. हमें विश्वास है कि हम सही कर लेंगे.

पढ़ें- IPL 2023 में आज नया रिकॉर्ड बना सकते हैं यजुवेन्द्र चहल, निशाने पर है ये खिलाड़ी

(आईएएनएस)

Last Updated :Apr 5, 2023, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.