ETV Bharat / sports

DC vs GT : दिल्ली कैपिटल्स व गुजरात टाइटंस का मैच देखने स्टेडियम में जा रहे हैं तो ध्यान में रखें ये बातें

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 1:16 PM IST

अगर आप दिल्ली कैपिटल्स के साथ गुजरात टाइटंस का मुकाबला देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जा रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की है. अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो मैच के दौरान आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है...

Delhi Capitals vs Gujarat Titans
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस

नई दिल्ली : आईपीएल के सातवें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपने फैंस के लिए कुछ जानकारी साझा की गई है और बताया गया है कि अगर आप अरुण जेटली स्टेडियम में मैच देखने के लिए आ रहे हैं तो इन सावधानियों को जरूर बरतें.

Delhi Capitals vs Gujarat Titans
मैच के पहले हार्दिक पांड्या

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने टि्वटर हैंडल पर मैच देखने आने वाले लोगों के लिए पार्किंग और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कुछ और भी जानकारियां बतायी हैं. साथ ही साथ ही यह बताया है कि अगर आप मैच देखने के लिए आ रहे हैं तो आपको किन सामानों को लेकर स्टेडियम में नहीं आना है. नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के द्वारा मैच देखने के लिए स्टेडियम में घुसने और बाहर निकलने के बारे में भी जानकारी साझा की गई है. अगर आप दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच को देखने जा रहे हैं तो इन जानकारियों को ध्यान में रखें, जिससे आप असुविधा से बच सकते हैं.

इसे भी जरूर देखें...अरुण जेटली स्टेडियम में खूब बोलता है हार्दिक पांड्या का बल्ला, जानिए ये आंकड़े

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. लखनऊ में खेले गए पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों उतनी कारगर साबित नहीं हुयी थी. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने 4 बार के आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया है. इसीलिए दिल्ली को आज अपने होम ग्राउंड पर मैच जीतने के लिए काफी दमदार प्रदर्शन करना होगा.

इसे भी जरूर देखें...DC vs GT Match Preview : दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ सकती है गुजरात टाइटंस, ओपनिंग मैच में सीएसके को हराकर हौसले बुलंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.