ETV Bharat / sports

CSK vs GT Opening Match : ऋतुराज की आंधी में उड़ी गुजरात टाइटंस, 50 बॉल में बनाए शानदार 92 रन

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:39 PM IST

आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने शानदार अर्धशतक जमाया है. ऋतुराज ने मात्र 50 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के जड़े.

Ruturaj Gaikwad
ऋतुराज गायकवाड

अहमदाबाद : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में सीएसके के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की आंधी चली है. ऋतुराज के तूफान में मानो गुजरात टाइटंस उड़ गई, ऋतुराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने मात्र 23 गेंदों का सामना करते हुए आईपीएल 2023 की पहली फिफ्टी जड़ दी. ऋतुराज ने मैच में 50 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की पारी खेली.

शुरुआत से ही शानदार लय में नजर आए ऋतुराज
टॉस हारकर चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड मैच की शुरुआत से ही शानदार लय में नजर आए. उन्होंने पारी का दूसरा ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर ही शानदार चौका जड़कर अपने इरादे बता दिए थे. गायकवाड ने पारी का चौथा ओवर लेकर आए जोशुआ लिटिल की पहली ही गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ा और अगली गेंद पर एक चौका जमाया. फिर पारी के नौवें ओवर में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज अल्ज़ीरी जोसेफ़ को दो छ्क्के जड़कर ऋतुराज गायकवाड ने अपनी फिफ्टी पूरी की.

मात्र 23 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 200 से अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए उन्होंने 3 चौके और 5 शानदार छक्के जड़े. ऋतुराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2023 की शुरुआत की और लंबे-लंबे छक्के लगाए. आईपीएल के लगातार तीसरे सीजन में चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी है. आईपीएल 2021 में सीएसके के सुरेश रैना, आईपीएल 2022 में सीएसके के एमएस धोनी और अब आईपीएल 2023 में सीएसके के ऋतुराज गायकवाड ने सीजन की पहला अर्धशतक जमाया है.

सिर्फ 8 रन से शतक बनाने से चूके
ऋतुराज गायकवाड शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तेज गेंदबाज अल्ज़ीरी जोसेफ़ ने 92 रन के स्कोर पर उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया. ऋतुराज ने 184 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 50 गेंद में 92 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े.

ये भी पढ़ें - IPL 2023 Opening Ceremony : रश्मिका और तमन्ना ने दी शानदार डांस परफॉर्मेंस, अरिजीत सिंह ने अपने गानों से बांधा समां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.