ETV Bharat / sports

Centuries for SRH in IPL : सनराइजर्स हैदराबाद के ये हैं 4 शतकवीर, केवल 2 टीमों के खिलाफ उगलते हैं आग

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 11:33 AM IST

Centuries for SRH in IPL
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक लगाकर दिखाया कि आखिर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का बल्ला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्यों बोलता है..ऐसा पहले भी हो चुका है...

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हैदराबाद सनराइजर्स की टीम के लिए खेल रहे हैरी ब्रूक ने इस सीजन का पहला आईपीएल शतक लगाया है. इस आईपीएल सीजन में हैरी ब्रुक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऐसे समय में यह पारी खेली जब उसे इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए मैच जीतना जरूरी था. इससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं बनी हुयी हैं.

इसी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स एक बार फिर 200 का आंकड़ा पार तो किया लेकिन मैच जीतने के लिए जरूरी रन नहीं बना पाई और सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मैच 23 रनों से जीते हुए इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की.

हैरी ब्रूक अपने इस शतक के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बने. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुल 4 शतक लगे हैं और सभी शतक विदेशी खिलाड़ियों ने लगाए हैं. पहला शतक 2017 में डेविड वार्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था. उसके बाद 2019 में जॉनी बेयरस्टो ने आरसीबी के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. इसके बाद 2019 में ही डेविड वार्नर ने आरसीबी के खिलाफ दूसरे मैच में भी शतक लगा था. इसके बाद शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हैरी ब्रूक ने शतक जड़कर कई सालों का इंतजार खत्म किया.

Centuries for SRH in IPL
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के शतक

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के शतकों के आंकड़ों को देखेंगे तो पता चलेगा कि इनका बल्ला केकेआर व आरसीबी के खिलाफ खूब बोलता है. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के द्वारा लगाए गए शतकों में सभी चारों शतक इन्हीं दोनों टीमों के खिलाफ है.

Centuries for SRH in IPL
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक

इसे भी देखें.. KKR vs SRH IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 रनों से जीता मैच, हैरी ब्रुक ने जड़ा मेडन आईपीएल शतक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.