ETV Bharat / sports

IPL 2023 : आरसीबी को लगा बड़ा झटका, चोटिल रजत पाटिदार पूरे सीजन से हुए बाहर

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 6:29 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बड़ा झटका लगा है. पिछले सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार चोट के कारण आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं

rajat patidar
रजत पाटीदार

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों का चोटिल होना सभी टीमों के लिए एक बड़ी समस्या रही है. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार टखने की चोट के कारण पूरे इंडियन प्रीमियर लीग सत्र से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है. 8 मैच में 2 अर्धशतक से 55.50 के औसत से 333 रन बनाने वाले 29 साल के पाटीदार पिछले साल आरसीबी के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने क्वालीफायर एक में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था.

  • Unfortunately, Rajat Patidar has been ruled out of #IPL2023 due to an Achilles Heel injury. 💔

    We wish Rajat a speedy recovery and will continue to support him during the process. 💪

    The coaches and management have decided not to name a replacement player for Rajat just yet. 🗒️ pic.twitter.com/c76d2u70SY

    — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरसीबी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से रजत पाटीदार टखने की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं'. उन्होंने कहा, 'हम रजत के जल्द उबरने की कामना करते हैं और इस प्रक्रिया के दौरान उनका समर्थन जारी रखेंगे. कोच और टीम प्रबंधन ने अभी उनके वैकल्पिक खिलाड़ी की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है'. पाटीदार को आरसीबी के शिविर में शामिल होने से पहले ही चोट लगी थी लेकिन शुरुआत में माना जा रहा था कि वह कम से कम आईपीएल के दूसरे हाफ के लिए उपलब्ध रहेंगे. उनके बाहर होने से हालांकि टीम की समस्या बढ़ गई है.

पाटीदार के बाहर होने की खबर उस समय आई है जब पिछले सत्र में 12 मैच में 20 विकेट के साथ टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने संकेत दिया है कि वह अप्रैल के चौथे हफ्ते तक मैच फिट नहीं हो पाएंगे. सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आठ विकेट की जीत के दौरान आरसीबी के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली का दायां कंधा भी खिसक गया था. बता दें कि आरसीबी ने अभी तक रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें - On This Day in 2013 : बुमराह ने किया था आईपीएल डेब्यू, विराट को बनाया था अपना पहला शिकार

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.