ETV Bharat / sports

IPL 2020: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शारजाह स्टेडियम का दौरा किया

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:59 PM IST

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि IPL में कई युवा खिलाड़ी उस क्रिकेट मैदान में खेलने को लेकर उत्सुक हैं जहां सुनील गावसकर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों ने इतिहास रचा था.

IPL 2020: BCCI president sourav ganguly visits Sharjah Stadium
IPL 2020: BCCI president sourav ganguly visits Sharjah Stadium

शारजाह (यूएई): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेजबानी करने वाले तीन स्थलों में से एक शारजाह स्टेडियम का दौरा किया. उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और इस नए बने स्टेडियम की सराहना की.

भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए IPL 2020 को यूएई में आयोजित किया जा रहा है और इस टी20 लीग की मेजबानी दुबई, अबू धाबी और शारजाह करेंगे.

IPL 2020: BCCI president sourav ganguly visits Sharjah Stadium
शारजहां स्टेडियम

सोमवार को यहां जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, गांगुली ने कहा कि युवा खिलाड़ी उस क्रिकेट मैदान में खेलने को लेकर उत्सुक हैं जहां सुनील गावसकर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों ने इतिहास रचा. हाल में शारजाह स्टेडियम में बड़े पैमाने पर नवीनीकरण का कार्य किया गया है जिसमें नई छत लगाना, रॉयल सुइट को अपग्रेड करना के अलावा कॉमेंट्री बॉक्स और हॉस्पिटैलिटी बॉक्स को कोविड-19 से जुड़े नियमों के अनुसार तैयार करना शामिल है.

गांगुली के साथ इस दौरान आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, पूर्व आईपीएल प्रमुख राजीव शुक्ला और आईपीएल सीओओ हेमंग अमीन भी मौजूद थे.

IPL 2020: BCCI president sourav ganguly visits Sharjah Stadium
सभी सदस्यों के साथ शारजहां में सौरव गांगुली

इस दौरान BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल, BCCI संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज और मुबासिर उस्मानी के अलावा एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के महाप्रबंधक भी मौजूद थे. शारजाह को IPL के आगामी सत्र में 12 मैचों की मेजबानी करनी है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.