ETV Bharat / sports

हरारे टेस्ट : आबिद के नाबाद दोहरे शतक से पाकिस्तान की स्थिति मजबूत

author img

By

Published : May 9, 2021, 6:17 AM IST

Abid Ali
Abid Ali

जिम्बाब्वे की टीम का बल्लेबाजी क्रम पहली पारी में लड़खड़ा गया और उसने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 52 रन बनाए हैं और वह अभी 458 रन पीछे है. जिम्बाब्वे को फोलोऑन से बचने के लिए 259 रन और बनाने की जरूरत है.

हरारे: आबिद अली (नाबाद 215), अजहर अली (126) और नोउमन अली (97) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित करने के साथ ही मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

जिम्बाब्वे की टीम का बल्लेबाजी क्रम पहली पारी में लड़खड़ा गया और उसने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 52 रन बनाए हैं और वह अभी 458 रन पीछे है. जिम्बाब्वे को फोलोऑन से बचने के लिए 259 रन और बनाने की जरूरत है.

  • 🏏 215* runs including 29 fours
    🔥 Highest Test score by a Pakistan batsman in Harare

    Abid Ali put up a fantastic performance against Zimbabwe in the second Test 🙌#ZIMvPAK pic.twitter.com/JPP5qkhaUh

    — ICC (@ICC) May 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्टंप्स तक रेगिस चकाब्वा 71 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 और टेंडाई चिसोरो 19 गेंदों पर एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी, तबिश खान, हसन अली और साजिद खान ने अबतक एक-एक विकेट लिए हैं.

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उसने इमरान बट्ट (2) के रूप में 12 रन के कुल योग पर अपना पहला विकेट गंवाया. हालांकि इसके बाद आबिद और अजहर के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 236 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को मुश्किल हालात से उबारा.

अजहर का विकेट 248 रन के कुल योग पर गिरा. उन्होंने 240 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 126 रन बनाए. अजहर के आउट होने के बाद पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाज आबिद का साथ अच्छे से नहीं निभा सके लेकिन आबिद ने एक छोर से पारी को संभाले रखा. इसके बाद नोउमन ने आबिद के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 169 रन जोड़े.

स्थगित आईपीएल 2021 का आयोजन सितंबर में इंग्लैंड में होना चाहिये: केविन पीटरसन

नोउमन के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने पारी घोषित कर दी. नोउमन ने 104 गेंदों पर नौ चौकों और पांच छक्कों के सहारे 97 रन बनाए जबकि आबिद 407 गेंदों पर 29 चौकों की मदद से 215 रन बनाकर नाबाद रहे.

पाकिस्तान की पारी में कप्तान बाबर आजम ने दो, फवाद आलम ने पांच, साजिद खान ने 20 और मोहम्मद रिजवान ने 21 रन बनाए.

जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजाराबानी ने तीन विकेट, टेंडाई चिसोरो ने दो विकेट लिए जबकि रिचर्ड नगारावा, लुके जोंग्वे और डोनाल्ड त्रिरिपानो को एक-एक विकेट मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.