ETV Bharat / sports

IND vs ZIM 1st ODI: जिम्बाब्वे ने भारत को दिया 190 रन का लक्ष्य, दीपक, प्रसिद्ध और अक्षर ने झटके तीन-तीन विकेट

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 5:47 PM IST

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रन ही सिमट गई. इस तरह भारत को जीत के लिए 190 रन का लक्ष्य मिला है.

IND v ZIM  1st ODI match  first inning report  पहला वनडे  तीन मैचों की सीरीज  भारत vs जिम्बाब्वे
India vs Zimbabwe

हरारे: तीन वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को हरारे स्पोर्टस क्लब में जिम्बाब्वे ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया. मेजबान टीम 40.3 ओवर में महज 189 रन ही सिमट गई. जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा (35) और रिचर्ड नगारवा (34) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने 10.1 ओवर में 31 रन पर चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. इस दौरान, इनोसेंट काइआ (4), तदिवानाशे मारुमानी (8), सीन विलियम्स (5), वेसले मधेवेरे (1) और सिंकदर रजा (12) जल्द ही पवेलियन लौट गए. जिम्बाब्वे की आधी टीम मात्र 66 रनों पर पवेलियन लौट गई.

इसके बाद 20.5 ओवर में प्रसिद्ध की गेंद पर रयान बर्ल (11) शुभमन गिल को कैच थमा बैठे, जिससे जिम्बाब्वे को 83 रनों पर छठा झटका लगा. कप्तान रेजिस चकाब्वा ने कुछ अच्छे शॉट खेल कर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन 26.3 ओवर में अक्षर की गेंद पर चकाब्वा (35) बोल्ड हो गए. इसके बाद, अक्षर ने ल्यूक जोंगवे (13) को भी चलता किया. इससे मेजबान टीम ने 110 रनों पर आठ विकेट खो दिए.

इसके बाद ब्रैड इवांस और रिचर्ड नगारवा ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और कई आकर्षक शॉट लगाए. दोनों के बीच हो रही लंबी साझेदारी (65 गेंदों में 70 रन) को प्रसिद्ध ने तोड़ा, जब उन्होंने रिचर्ड नगारवा (34) को बोल्ड कर अपना तीसरा शिकार बनाया. जिम्बाब्वे ने 39.2 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 180 रन बनाए. इसके अगले ओवर में अक्षर ने विक्टर न्याउची (8) को कैच आउट करा दिया, जिससे मेजबान टीम 40.3 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई. इवांस 33 रन बनाकर नाबाद रहे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

जिम्बाब्वे: तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवेयर, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा (कप्तान), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड एंगारवा.

Last Updated : Aug 18, 2022, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.