ETV Bharat / sports

India vs Sri Lanka : भारत सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा मैदान में

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 6:57 PM IST

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा. भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है.

India vs Sri Lanka second T20 match
India vs Sri Lanka

नई दिल्ली : भारत पांच जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच में (India vs Sri Lanka) सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा. भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को दो रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. मंगलवार को हुए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को कांटे के मुकाबले में दो रनों से हराया था. भारत ने पिछले मैच में 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए थे.

162 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में 160 रन पर ढेर हो गई थी. भारत के तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने अपने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट लिये. हर्षल, अक्षर और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिये. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शानदार बल्लेबाज की थी और 41 रन की शानदार पारी खेली थी जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

शुभमन हुए फ्लॉप ऋतुराज को मिल सकता है मौका

श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में शुभमन गिल को खेलने का मौका मिला था. ये उनका डेब्यू मैच था लेकिन वो इसमें अपनी छाप नहीं छोड़ पाये. माना जा रहा है कि दूसरे टी20 में उनका खेलना मुश्किल है और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम में जगह मिल सकती है. ऋतुराज ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 35 रन ही बनाए हैं और 1 अर्धशतक जड़ा है. ऋतुराज ने आखिरी टी20 हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर खेला था.

हेड टू हेड

भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच अब तक 27 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें से 18 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि श्रीलंका ने आठ मैच जीते हैं. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. 2022 में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी. इसे भारतीय टीम ने 3-0 से जीता था.

भारत की संभावित टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

इसे भी पढ़ें- दीपक हुड्डा ने जीत में निभाई अहम भूमिका, मैच में भड़क पड़े अंपायर पर

श्रीलंका की संभावित टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश ठीकशाना, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.