ETV Bharat / sports

India vs Sri Lanka 1st ODI: काम ना आया शनाका का शतक, भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 9:49 PM IST

India and Sri Lanka आज Baraspara Cricket Stadium में इस सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच आज गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेला गया. भारत ने श्रीलंका को 67 रन हरा दिया है.

India vs Sri Lanka 1st ODI Match Live Update  Barsapara Cricket Stadium
भारत और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय मैच

गुवाहाटी : भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 373 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने 88 गेंदों में नाबाद 108 रन की पारी खेली. वहीं, भारत के लिए उमरान मलिक ने तीन विकेट लिए. वहीं, पहली पारी में विराट कोहली ने शतक लगाया. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 83 और शुभमन गिल ने 70 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए कसून रजिता ने तीन विकेट लिए. वहीं दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, दासुन शनाका और धनंजय डी सिल्वा ने एक-एक विकेट झटके.

श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा
श्रीलंका को आठवां झटका 206 रन के स्कोर पर लगा. हार्दिक पांड्या ने चमिका करुणारत्ने को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. करुणारत्ने ने 21 गेंदों में 14 रन की पारी खेली.

श्रीलंका का स्कोर 200 रन के पार
सात विकेट के नुकसान पर श्रीलंका का स्कोर 200रन के पार जा चुका है.

श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा
श्रीलंका को सातवां झटका 179 रन के स्कोर पर लगा. उमरान मालिक ने दुनिथ वेललाज को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. वेललाज खाता खोले बिना आउट हो गए.

श्रीलंका का छठा विकेट गिरा
श्रीलंका को छठा झटका 178 रन के स्कोर पर लगा. युजवेंद्र चहल ने वानिन्दु हसरंगा को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. हसरंगा ने 7 गेंदों में 17 रन की पारी खेली.

श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा
श्रीलंका को पांचवां झटका 161 रन के स्कोर पर लगा. उमरान मालिक ने पाथुम निसानका को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. निसानका ने 80 गेंदों में 72 रन की पारी खेली.

श्रीलंका का स्कोर 150 रन के पार
चार विकेट के नुकसान पर श्रीलंका का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है. पाथुम निसानका और दासुन शनाका क्रीज पर हैं. निसानका अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं.

श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा
श्रीलंका को चौथा झटका 136 रन के स्कोर पर लगा. मोहम्मद शमी ने धनंजय डी सिल्वा को केएल के हाथों कैच कराया. डी सिल्वा ने 40 गेंदों में 47 रन की पारी खेली.

श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार
श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार जा चुका है. 21 ओवर के बाद श्रीलकां का स्कोर तीन विकेट पर 111 रन है.

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा
श्रीलंका को तीसरा झटका 64 रन के स्कोर पर लगा. उमरान मालिक ने चरित असलंका को केएल के हाथों कैच कराया. असलंका ने 28 गेंदों में 23 रन की पारी खेली.

श्रीलंका का स्कोर 50 रन के पार
श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 50 रन के पार जा चुका है. पाथुम निसानका और चरित असलंका क्रीज पर मौजूद हैं. 11 ओवर के बाद श्रीलकां का स्कोर दो विकेट पर 50 रन है.

10 ओवरों में श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 38 रन
श्रीलंका ने 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए है. अविश्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस आउट हो चुके हैं. वहीं पाथुम निसानका और चरित असलंका क्रीज पर हैं.

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
श्रीलंका को दूसरा झटका 23 रन के स्कोर पर लगा. मोहम्मद सिराज ने कुसल मेंडिस को बोल्ड किया. मेंडिस चार गेंदों में शून्य पर आउट हुए.

श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
श्रीलंका को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा. मोहम्मद सिराज ने अविश्का फर्नांडो को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया. अविश्का ने 12 गेंदों में पांच रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक चौका भी लगाया.

भारत की पारी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 373 रन बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाया. उन्होंने अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया. कोहली ने 87 गेंदों में 113 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 83 और शुभमन गिल ने 70 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए कसून रजिता ने तीन विकेट लिए. वहीं दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, दासुन शनाका और धनंजय डी सिल्वा ने एक-एक विकेट झटके.

भारत का सातवां विकेट गिरा
भारत का सातवां विकेट 364 रन के स्कोर पर गिरा. विराट कोहली 87 गेंद में 113 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. कसून रजिता ने उन्हें कुशल मेंडिस के हाथों कैच कराया.

भारत का छठा विकेट गिरा
भारत का छठा विकेट 362 रन के स्कोर पर गिरा. अक्षर पटेल 9 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. चमिका करुणारत्ने की गेंद पर अविश्का फर्नांडो ने उनका कैच पकड़ा.

कोहली का वनडे में 45वां शतक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे में अपना 45वां शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 80 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए. कोहली अब तक अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.

भारत का स्कोर 300 रन के पार
भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 300 रन के पार जा चुका है. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं. 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 300 रन है.

40 ओवरों में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 294 रन
भारत ने 40 ओवरों में 294 रन बना लिए है. शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर आउट हो चुके हैं. वहीं विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं.

भारत का पांचवां विकेट गिरा
भारत की आधी टीम 330 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है. हार्दिक पांड्या 12 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का लगाया. कसून रतिजा ने उन्हें वनिंदू हसरंगा के हाथों कैच आउट कराया.

भारत का स्कोर 250 रन के पार
भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 250 रन के पार जा चुका है. विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन है.

भारत का चौथा विकेट गिरा, राहुल आउट
टीम इंडिया को चौथा झटका 303 रन के स्कोर पर लगा. लोकेश राहुल 29 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. कसून रजिता ने उन्हें बोल्ड किया.

30 ओवरों में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 216 रन
भारत ने 30 ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बना लिए है. शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर आउट हो चुके हैं.

भारत का तीसरा विकेट गिरा, अय्यर आउट
213 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. श्रेयस अय्यर 24 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. धनंजय डीसिल्वा की गेंद पर अविश्का फर्नांडो ने उनका कैच पकड़ा.

भारत का स्कोर 200 रन के पार
भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार जा चुका है. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 200 है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा आउट हो चुके हैं.

भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा शतक से चूके
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शानदार तरीके से बैटिंग कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह एक और शतक बना लेंगे, तभी पारी के 24वें ओवर की पहली गेंद पर मधुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गए. गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट से जा टकरायी. रोहित ने 67 गेंदों में 9 चौके व 3 छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.

भारत का स्कोर 150 रन के पार
भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 150 रन के पार जा चुका है. 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 151 है.

पहले 20 ओवरों में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए 144 रन
भारत ने पहले 20 ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बना लिए है. जिसमें रोहित शर्मा ने 72 बनाए है. इसके पहले भारत के पचास रन 6.4 ओवरों में 40 गेंदों पर बने. जिसमें रोहित ने 29 तो गिल ने 24 रनों का योगदान दिया.

भारत को लगा पहला झटका, गिल 70 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया को पहला झटका 19वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा. टीम के सलामी शुभमन गिल 60 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो चुके है. उन्होंने इस दौरान 11 चौके लगाए. उन्हें उन्हें श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने एलबीडबल्यू आउट किया.

शुभमन गिल का पांचवां अर्धशतक
शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 51 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. गिल इस पारी में अब तक सात चौके लगा चुके हैं. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118 रन है.

भारत का स्कोर 100 रन के पार
भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 100 रन के पार जा चुका है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई है. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102 है.

रोहित शर्मा की हॉफ सेंचुरी
रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर चोट के बाद शानदार वापसी की है. रोहित शर्मा ने 13वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनको जीवनदान भी मिला.

पहले 10 ओवरों में धमाकेदार शुरुआत
भारत ने पहले 10 ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बना लिए थे. जिसमें रोहित शर्मा ने 44 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए थे. इसके पहले भारत के पचास रन 6.4 ओवरों में 40 गेंदों पर बने. जिसमें रोहित ने 29 तो गिल ने 24 रनों का योगदान दिया.

आज भारत की पारी रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने शुरू की. पहले ओवर में रोहित ने चौका लगाकर अपने इरादे जता दिए थे. रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर में भी रजिता को दो लगातार चौके जड़कर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद की. दोनों खिलाड़ी पावरप्ले का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं और दोनों छोर से तेजी से रन बन रहे हैं.

इसके पहले आज के मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर के फॉर्म को देखते हुए वरीयता दी गयी है. वहीं अक्षर पटेल के साथ साथ यजुवेन्द्र चहल को टीम में शामिल किया गया है. श्रीलंका खिलाफ 2-1 से टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारत अपना ध्यान दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज जीतने की तैयारी पर है. टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल करके अपनी विश्वकप की तैयारियों को परखने का सिलसिला शुरू कर दिया है. श्रीलंका ने आखिरी टी-20 मैच खेलने वाली टीम में एक बदलाव किया है और अपनी टीम में महेश तीक्षणा की डुनिथ वेलालेज को मौका दिया है, जबकि भारत मोहम्मद शमी और सिराज के साथ साथ उमरान मलिक को लेकर उतरा.

श्रीलंका के खिलाड़ी दिलशान मदुशंका आज एकदिवसीय मैचों में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं. हसरंगा के हाथों उनको वनडे की कैप मिली.

  • Congratulations to Dilshan Madushanka who will make his ODI debut for Sri Lanka in the 1st ODI against India.

    Wanindu Hasaranga presented the cap! 🧢#INDvDL pic.twitter.com/QKgOTCsddF

    — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 केएल राहुल (विकेटकीपर) 5 श्रेयस अय्यर, 6 हार्दिक पांड्या, 7 अक्षर पटेल, 8 युजवेंद्र चहल, 9 मोहम्मद सिराज, 10 मोहम्मद शमी, 11 उमरान मलिक

श्रीलंका की टीम- 1 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 2 पाथुम निसानका, 3 अविष्का फर्नांडो, 4 धनंजया डी सिल्वा, 5 चरित असलंका, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिन्दु हसरंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 दुनिथ वेललाज, 10 कसुन राजिथा, 11 दिलशान मदुशंका

Last Updated :Jan 10, 2023, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.