ETV Bharat / sports

इंग्लैंड सीरीज से पहले हरभजन ने शुभमन गिल को दी एक खास सलाह

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:28 PM IST

हरभजन सिंह ने कहा, ''उसके लिए अब और कठिन समय आ रहा है. उसे सब जानते हैं, ढेर सारे प्रचार करने को मिलेंगे, लेकिन अपना फोकस खेल से नहीं हटाना है.''

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐतिहासिक जीत के बाद चारों ओर क्रिकेट के गलियारों में केवल टीम इंडिया के ही चर्चे सुनने को मिल रहे हैं. भारत की जीत में युवा खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. बात अगर शुभमन गिल की करें, तो वो लंबे समय से टेस्ट टीम के साथ जुड़े हुए थे और ऑस्ट्रेलिया दौरा पर उनको एक यादगार डेब्यू करने का मौका मिला.

अपनी पहली ही सीरीज में गिल ने दमदार खेल दिखाते हुए छह पारियों में 51.80 की शानदार औसत के साथ 259 रन बनाए. खासतौर पर ब्रिस्बेन में उन्होंने 328 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन 97 रनों की पारी खेली थी.

अब शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में धमाल मचाते नजर आएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने उन्हें एक खास सलाह दी है.

हरभजन ने कहा, ''मेरी इस युवा बल्लेबाज को एक ही सलाह है कि हमेशा अपना ध्यान केन्द्रित रखना और आगे के लिए सोचते रहना. तुम नवजोत सिंह सिद्धू के बाद पहले ओपनर (पंजाब की तरफ से) हो जो भारत के लिए खेल रहा है. मुझे उम्मीद है कि तुम सिद्धू से ज्यादा मैच खेलोगे. तब मुझे और खुशी होगी जब तुम मुझसे भी ज्यादा टेस्ट मैच खेल लोगे.''

ब्रिस्बेन टेस्ट जीत टीम इंडिया ने रचा इतिहास, एक के बाद एक हुई रिकॉर्ड्स की बारिश

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे नहीं पता कि वह कैप्टन होगा या नहीं, लेकिन मैं उसे सालों साल खेलते हुए देखना चाहता हूं. वह गेम को अच्छी तरह से समझता है.''

हरभजन ने कहा, ''उसके लिए अब और कठिन समय आ रहा है. उसे सब जानते हैं, ढेर सारे प्रचार करने को मिलेंगे, लेकिन अपना फोकस खेल से नहीं हटाना है.''

बताते दे कि, भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 5 फरवरी को चेन्नई में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.