ETV Bharat / sports

केपटाउन टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने कसी कमर, नेट्स में बहाया जमकर पसीना

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 9:31 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो कैपटाउन टेस्ट मैच से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करते हुए नजर आ रहे हैं.

Rohit sharma
रोहित शर्मा

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरी से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच कैपटाउन में खेलने वाली है. इससे पहले ही टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में वापसी के चलते अभ्यास में जुट गई है और टीम के खिलाड़ी जमकर नेट्स में पसीना बहा रहे है. इसी कड़ी में रोहित भी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. हिटमैन सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह फ्लॉफ साबित हुए थे. वो सेंचुरियन में पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 5 रन बना पाए थे और दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए थे.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित ने नेट्स पर बहाया जमकर पसीना
रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने दोनों पारियों में आउट किया था. वो पहली पारी में रबाड़ा की गेंद पर फाइन लेग पर कैच आउट हुए थे तो वहीं, दूसरी पारी में उनकी तेज तर्रार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.

अब रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा नेट्स में नजर आ रहे हैं. वो इस दौरान जमकर शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. अब कप्तान चाहेंगे कि वो पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद दूसरे मैच में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे.

रोहित भारत के लिए अब तक 53 टेस्ट मैचों की 90 पारियों में 10 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 3682 रन बनाए हैं. उनका टेस्ट में औसत 45.45 का रहा है तो वहीं, स्ट्राइक रेट 56.16 का रहा है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित के नाम 395 चौके और 77 छक्के भी दर्ज हैं. उन्होंने साल 2023 में 8 मैचों की 13 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 545 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : कोहली और गिल बने शतकों के बादशाह, देखिए 2023 में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट
Last Updated : Dec 30, 2023, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.