ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका के सामने तीसरे ही दिन बैकफुट पर पहुंची टीम इंडिया, जानिए क्या रही वजह

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 12:41 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेल रही है. इस मैच में आज तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया मैच में बैकफुट पर नजर आ रही है.

IND vs SA TEST
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है. गुरुवार को इस मैच के तीसरा दिन का खेला खेला जाएगा. दूसरे दिन की समाप्ति के बाद टीम इंडिया 11 रनों से पीछ हैं. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में दूसरे दिन की खेल की समाप्ति तक डीन एल्गर के नाबाद 140 रन और मार्को जानसेन के नाबाद 3 रनों की बदौलत 5 विकेट पर 256 रन बनाकर भारत पर 11 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 245 रनों पर ढेर हो गई थी.

इस मैच में भारत के पीछड़े की कुछ प्रमुख वजह क्या रही हैं. आज हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं.

1 - टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी: इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए जिसके चलते टीम को दूसरे ही दिन बैकफुट पर आना पड़ गया. इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा 5 रन, यशस्वी जायसवाल 17 रन, शुभमग गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली 38 रन और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाए लेकिन ये दोनों भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. भारत की ओर से अगर केएल राहुल (101) शतक नहीं लगाते तो भारत इस मैच में कई ज्यादा पीछे रह जाता.

2 - भारत की खराब गेंदाबाजी: टीम इंडिया के गेंदबाज भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और तेज बाउंस और उछाल भरी पिचों पर भी टीम की तेज गेंदबाजी बेअसर नजर आई. हालंकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए लेकिन वो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पर लगाम नहीं लगा पाए. भारतीय गेंदबाज डीन एल्गर को आउट तक नहीं कर पाए. एल्गर अभी नाबाद 140 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली ने ऐसा क्या किया कि अगली ही गेंद पर गिर गई विकेट ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.