ETV Bharat / sports

IND vs SA 1st ODI: बारिश की वजह से टॉस में देरी

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 1:37 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 3:29 PM IST

लखनऊ में बुधवार से ही बारिश हो रही है. इसके चलते मैच अधिकारियों ने इसे आधे घंटे की देरी से शुरू करने का निर्णय लिया है. IND vs SA 1st ODI

IND vs SA 1st ODI  match will start half an hour late  toss delay  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे  आधे घंटे देरी से शुरू होगा मैच  टॉस में देरी
IND vs SA 1st ODI

लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज बारिश के कारण देरी से शुरू होगा. लखनऊ में बारिश रुक गई है और अब टॉस के लिए नया समय दोपहर 3:30 बजे है. मैच को 40 ओवर का कर दिया गया है और 3:45 बजे शुरू हो सकता है.

यहां पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है और मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, बारिश के कारण देरी. शुरुआती निरीक्षण के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में वनडे मैच का समय आधे घंटे आगे बढ़ा दिया गया है. मैच अब दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा जबकि टॉस एक बजे के बजाय एक बजकर 30 मिनट पर होगा. बारिश के कारण भारतीय टीम बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं ले पाई थी.

  • 🚨 Update 🚨

    Rain delay!

    After an early inspection, the Toss and Match Time for the #INDvSA Lucknow ODI has been pushed by half an hour.

    The Toss will be at 1:30 PM IST.

    Play begins at 2:00 PM IST.

    — BCCI (@BCCI) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: आज से टी20 वर्ल्ड कप 2022 मिशन शुरू, ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले खिलाड़ियों में गजब का उत्साह, देखें तस्वीरें

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच संतुलित है और बल्लेबाजों को थोड़ा फायदा होता है. काली मिट्टी से बनी पिच में गेंदबाजों को उछाल मिलेगा। इससे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को फायदा होगा. तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में थोड़ी स्विंग मिल सकती है. पिच में उछाल भी अच्छा है और गेंदबाज इसका उपयोग कर सकते हैं. मैच आगे बढ़ने पर पिच पर गेंद रुककर आएगी. ऐसे में तेज गेंदबाज धीमी गेंदों का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं.

दोनों टीमें-

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.

Last Updated : Oct 6, 2022, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.