ETV Bharat / sports

IND vs AUS Test series : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, बोले- घातक साबित होंगे

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 8:49 AM IST

India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले ही धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का कहना है कि टेस्ट मैच में वे भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनेंगे.

Australian cricketer Steve Smith
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ

Steve Smith on Indian spin pitches : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट से पहले ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैच को लेकर चेताया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैट्समैन स्टीव स्मिथ ने मुकाबले को लेकर अपने इरादे जाहिर किए हैं. स्टीव का कहना है कि उन्हें इंडिया की स्पिन पिचों पर खेलना काफी अच्छा लगता है और उपमहाद्वीप के कुछ विकेट मेरे खेलने की शैली के अनुरूप हैं. इस अंदाज में स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है.

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट मैच से पहले अपना बयान जारी कर कहा है कि उन्हें भारत के स्पिनिंग ट्रैक पर खेलने में मजा आता है. लेकिन अगर वे पिच स्पिनिंग नहीं हैं और थोड़ी सी फ्लैट हैं तो वहां आपको बड़ा स्कोर बनाना होगा. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपना अनुभव शेयर करते हुए एक मैसेज देना चाहा है. स्मिथ ने कहा कि जब हम इंडिया पहुंचेंगे तो सिर्फ अपने सामने वाली पिच के हिसाब से ही खेल सकते हैं. इसके साथ ही स्मिथ ने बताया कि जब साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था. उस दौरान मैच में स्टीव स्मिथ ने शानदार फॉर्म में प्रदर्शन किया था.

स्टीव स्मिथ का इंटरनेशनल करियर
2017 में भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 3 शतक जड़कर 499 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 2022 में टेस्ट मैच में 58.40 की औसत और वनडे में 67.37 की औसत से रन बनाए थे. स्मिथ का कहना है कि अब 2023 में होने वाली से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में वे भारतीय टीम पर भारी पड़ सकते हैं. स्मिथ अब तक अपने करियर में कुल 92 टेस्ट, 139 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वहीं, 162 टेस्ट पारियों में उन्होंने 60.89 की औसत से 8647 रन बनाए हैं. 124 वनडे पारियों में उन्होंने 45.11 की औसत से कुल 4917 रन बनाए हैं. इसके अलावा 51 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 25.2 की औसत और 125.22 के स्ट्राइक रेट से 1008 रन बनाए हैं.

पढ़ें- India Vs New Zealand 3rd T20 : टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी मैदान में

Last Updated : Feb 1, 2023, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.