ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs AFG : भारत ने अफगानिस्तान को 272 रन के स्कोर पर रोका, जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 6:39 PM IST

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए हैं. भारत की ओर से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. भारत को विश्व कप 2023 का अपना दूसरा मैच जीतने के लिए 273 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

team india
टीम इंडिया

नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और 32 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद लगातार विकेट गिरे और एक समय पर स्कोर (63/3) हो गया था. लेकिन इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्ला उमरजई ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर अफगानिस्तान की पारी को संभाला.

शाहिदी-उमरजई ने की शानदार बल्लेबाजी
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्ला उमरजई ने चौथे विकेट के लिए 128 गेंद में 121 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लिया. शाहिदी ने 88 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली. वहीं उमरजई ने भी शानदार 62 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छ्क्के और 2 चौके जड़े. हालांकि इस जोड़ी के टूटते ही अफगानिस्तान की पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई और 50 ओवर में मात्र 272 रन ही बना सकी.

जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के स्टार धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की. बुमराह ने मैच में 10 ओवर में 3.90 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. बुमराह ने पारी की शुरुआत में इब्राहिम जादरान (22) का विकेट लेकर भारत को एक शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद आखिरी ओवरों में उन्होंने मोहम्मद नबी (19), नजीबुल्लाह जादरान (2) और राशिद खान (16) के विकेट लेकर अफगानिस्तान को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका.

ये भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.