ETV Bharat / sports

WIPL के उद्घाटन के लिए BCCI कर रहा है ऐसी तैयारी, 5 टीमें, 2 स्थान और 20 लीग मैच

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 2:07 PM IST

Inaugural WIPL 2023 Plan by BCCI
WIPL के उद्घाटन के लिए BCCI कर रहा है ऐसी तैयारी

Inaugural WIPL 2023 Plan को अंतिम रुप देने का फैसला आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई पदाधिकारियों के आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में किया जाएगा, तभी यह तय हो पाएगा कि हमारे देश में WIPL किस तरह से खेला जाएगा.

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड महिला आईपीएल के आयोजन को अंतिम रूप देने में जुटा है. पहली बार पांच टीमों और पांच विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर रहा है. टी20 महिला विश्व कप के बाद और पुरुषों के आईपीएल की शुरुआत से पहले मार्च 2023 में इसके आयोजन की योजना बनायी जा रही है.

कहा जा रहा है कि टीम में खेलने वाले 11 खिलाड़ियों में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी ICC के पूर्ण सदस्य देशों से हो सकते हैं. जबकि एक खिलाड़ी सहयोगी देश से हो सकता है. प्रत्येक टीम को अधिकतम 18 खिलाड़ियों को रखने की इजाजत मिलेगी, जिसमें जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल टीमों को बनाने के दो विकल्पों के बीच विचार कर रहा है :

क्षेत्रवार टीमें बनाने का प्लान

  • उत्तर (धर्मशाला / जम्मू)
  • दक्षिण (कोच्चि / विजाग)
  • मध्य (इंदौर / नागपुर / रायपुर)
  • पूर्व (रांची / कटक)
  • उत्तर पूर्व ( गुवाहाटी)
  • पश्चिम (पुणे/राजकोट)

शहरों के हिसाब से टीमों की योजना

  • अहमदाबाद
  • दिल्ली
  • मुंबई
  • बेंगलुरु
  • चेन्नई
  • कोलकाता

हालांकि आयोजन स्थलों के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई के पदाधिकारियों द्वारा लिया जाना है. अभी तक की जानकारी के हिसाब से लीग चरण में टीमें एक-दूसरे से दो बार खेल सकती हैं, जिसमें टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंचकर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी.

इसे भी पढ़ें : Women's Asia Cup: सबसे अधिक कामयाब रही है भारतीय टीम, जीती इतनी ट्रॉफी

शुरुआती दौर में महिलाओं के लिए शुरु होने वाले आईपीएल में केवल 20 मैचों के आयोजन की तैयारी है, जिन्हें हर सीजन में दो स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. 2023 सीज़न में जिन दो स्थानों पर मैच होंगे उनको 2024 के सीज़न में बदल दिया जाएगा. इसके बाद 2025 के सीज़न में वन प्लस वन के फार्मूले पर आयोजित करने की तैयारी की जा रही है.

फिलहाल पूरे आयोजन को अंतिम रुप देने का फैसला आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई पदाधिकारियों के आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में किया जाएगा, तभी यह तय हो पाएगा कि हमारे देश में WIPL किस तरह से खेला जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.