ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीकाई फैंस 20 गुना अधिक पैसे में टिकट खरीद मैच देखने पहुंच ईडन गार्डन्स, विराट के बारे में बोली बड़ी बात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 2:57 PM IST

साउथ अफ्रीका के दो फैंस कोलकाता भारत और साउथ अफ्रीकाई टीम के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे है. इन दोनों ने मैच को लेकर बात करते हुए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की है.

SOUTH AFRICA TWO
साउथ अफ्रीका फैन

कोलकाता: आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की दो बेहतरीन टीमें एक दूसरे के सामने हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जंग जारी है. इस महामुकाबले को लेकर पिछले एक हफ्ते से टिकटों के लिए मारामारी चल रही है. इस दौरान टिककों की कालाबाज़ारी का मामला भी सामने आया है. इस कालाबाजीरी का शिकार अब दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसकों को भी होना पड़ गया है. साउथ अफ्रीका से मैच देखने आए तीन दोस्तों ने उचित मूल्य से 20 गुना अधिक की कीमत पर टिकट खरीदे और मैच देखने के लिए आए हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले एक विदेशी निजी कंपनी से टिकट खरीदे थे.

बता दें कि ये तीनों दोस्त लंदन में रहते हैं. टेम्बा बावुमा की टीम पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. और टीम का शानदार फॉर्म देखकर पीटर और जॉन लंदन से कोलकाता आ गए. उनका एक और मित्र आज रविवार को आने वाला है. साउथ अफ्रीका ले आए ये लोग शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे और पार्क स्ट्रीट के एक होटल में रुके. इस दौरान उन्होंने भी मैच की टिकट हासिल करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी और टिकट हासिल कर लिया.

इस मौके पर उन्होंने कहा, ' इस मैच में दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है और 400 रन देगी. ऐसे में मैच भारत को भारी पड़ सकता है. उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि, "सिर्फ हम ही क्यों, पूरी दुनिया विराट की फैन है. हम भी उनके फैन हैं'. इसके साथ ही उन्होंनेह कहा कि नॉकआउट मैचमें असली खेल देखने को मिलेगा. ये सभी मैच देखने के अलावा कोलकाता शहर को भी देखना चाहते हैं. ये साउथ अफ्रीकीई फैन बंगाल में क्रिकेट प्रेमियों का जुनून देखकर हैरान रह गए. पीटर और जॉन खेल देखने के बाद मंगलवार को लंदन लौट रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखिए कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.