ETV Bharat / sports

ICC Test Rankings : WTC फाइनल से पहले ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, टेस्ट रैंकिंग में बनी नंबर 1 टीम

author img

By

Published : May 2, 2023, 4:15 PM IST

Updated : May 2, 2023, 4:32 PM IST

भारतीय टीम ने टेस्ट में पिछले 15 महीनों से चली आ रही ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को समाप्त कर दिया है. ताजा आईसीसी रैंकिंग में टीम इंंडिया ने आस्ट्रेलिया से नंबर 1 की कुर्सी छिन ली है.

ravindra jadeja, virat kohli, mohammad siraj and rohit sharma
रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट की बादशाहत छीन ली है. मंगलवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर 1 टीम बन गई है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच 7 से 12 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेले जाएगा. इस बड़े मैच से पहले भारतीय टीम ने नंबर 1 टेस्ट टीम का ताज हासिल कर अपने फैंस को शानदार तोहफा दिया है.

टेस्ट रैंकिंग में पिछले 15 महीनों से शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के शासन को भारतीय टीम ने समाप्त कर दिया, भारत अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से आगे निकल गया.

  • 🚨 New World No.1 🚨

    India dethrone Australia in the annual update of the @MRFWorldwide ICC Men's Test Rankings ahead of the #WTC23 Final 👀

    — ICC (@ICC) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्यों छिन गई ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत ?
आप यह सोच रहे होंगे कि बिना कोई नया टेस्ट मैच खेले ऑस्ट्रेलिया एकदम से कैसे पिछड़ गई और भारतीय टीम पहले स्थान पर कैसे पहुंच गई?, तो आपको हम बता दें कि आईसीसी ने यह सालाना रैंकिंग जारी की है जिसमें मई 2020 से मई 2022 को आधार रखा गया है. जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 रेटिंग प्वाइंट गंवाए और वह दूसरे स्थान पर छिसक गया वहीं भारत को 2 रेटिंग प्वाइंट का फायदा मिला और वह 121 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 टेस्ट टीम बन गई. ताजा रैंकिंग के पहले ऑस्ट्रेलिया 122 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले और भारत 119 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर था.

ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो 121 रेटिंग प्वाइंट के साथ भारत पहले, 116 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड 114 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका चौथे और न्यूजीलैंड पांचवे स्थान पर है. पाकिस्तान छठे स्थान पर काबिज है, वहीं श्रीलंका 7वें और वेस्ट्इंडीज 8वें नंबर पर है. 9वें नंबर पर बांग्लादेश और 10वें नंबर पर जिम्बाब्वे है.

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाला भारत हाल के इतिहास में सबसे रोमांचक प्रतिद्वंद्विता में से एक बन गया है और रैंकिंग उलटने से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पूरी तरह से तय हो गया है, दोनों पक्ष 7 जून को अल्टीमेट टेस्ट में एक और अध्याय लिखने के लिए तैयार हैं.

  • The reign at the top continues 🥇

    India continue to dominate the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Rankings in the annual update 💪

    — ICC (@ICC) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टी20 में भी नंबर 1 टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया अब सिर्फ टेस्ट में ही नंबर 1 टीम नहीं है. टी20 में भी भारतीय टीम 267 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 टीम है. इंग्लैंड 259 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं 256 अंकों के साथ न्यूजीलैंड तीसरे, पाकिस्तान 254 अंकों के साथ चौथे और साउथ अफ्रीका 253 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.

ये भी पढे़ं - WTC 2023 Final : केएल राहुल का विकल्प बन सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, उनादकट की जगह इनको मिलेगा मौका

Last Updated : May 2, 2023, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.