ETV Bharat / sports

भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बनाए गए ऋषिकेश कानितकर

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 7:08 PM IST

बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला करते हुए ऋषिकेश कानितकर को भारतीय महिला टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. कानितकर की कोचिंग में ही भारतीय टीम इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी.

BCCI  Hrishikesh Kanitkar  Hrishikesh Batting Coach India Senior Women  Ramesh Powar to join NCA  ऋषिकेश कानितकर  भारतीय क्रिकेट बोर्ड  बीसीसीआई  भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बनाए गए ऋषिकेश
BCCI

मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को पूर्व खिलाड़ी ऋषिकेश कानितकर को भारतीय महिला टीम का नया बल्लेबाजी कोच बनाया. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से टीम में शामिल होंगे. वहीं, पूर्व मुख्य कोच रमेश पोवार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल होंगे.

कानितकर ने 1997 और 2000 के बीच भारत के लिए दो टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले और उन्होंने 10,000 रन से अधिक प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं. वह पिछले महीने भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण के साथ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे, जब राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ ने टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक लेने का फैसला किया था.

  • 🚨 NEWS 🚨: Hrishikesh Kanitkar appointed as Batting Coach - Team India (Senior Women), Ramesh Powar to join NCA

    More Details 🔽https://t.co/u3Agagamdd

    — BCCI (@BCCI) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले सात सालों में विभिन्न स्तरों पर कोचिंग देने के बाद, 48 साल के कानितकर पद के लिए महत्वपूर्ण अनुभव रखते हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में गोवा को कोचिंग दी और फिर तमिलनाडु के साथ उनका तीन साल का बेहतर कार्यकाल रहा. वह भारत की अंडर-19 टीम के कोच भी थे, जिसने इस साल आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप जीता था.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे वनडे में बड़े खिलाड़ियों से उम्मीद

कानितकर ने बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा, सीनियर महिला टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया जाना सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. मेरा मानना है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है. हमारे पास कुछ मार्की इवेंट्स आने वाले हैं और यह टीम और बल्लेबाजी कोच के रूप में मेरे लिए रोमांचक होने वाला है.

दूसरी ओर, पोवार बीसीसीआई के पुनर्गठित मॉडल के एक भाग के रूप में एनसीए में चले गए. पोवार ने कहा, सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरे कार्यकाल का अनुभव समृद्ध रहा है. सालों से मैंने खेल के कुछ दिग्गजों और देश की उभरती प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम किया है. उन्होंने कहा, एनसीए में अपनी नई भूमिका के साथ, मैं भविष्य के लिए प्रतिभा का निर्माण करने में कोशिश कर रहा हूं. मैं खेल के आगे के विकास के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए बज गयी है खतरे की घंटी, केएल राहुल की बड़ी परीक्षा

पोवार 44 साल के लक्ष्मण के साथ काम करेंगे, जो भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद एनसीए में क्रिकेट के वर्तमान प्रमुख हैं. लक्ष्मण ने कहा, पोवार के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में आने के साथ, हमें यकीन है कि वह अपनी विशेषज्ञता और अनुभव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लाएंगे.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.