ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से हार्दिक पांड्या हुए बाहर, जानिए अब कौन बनेगा कप्तान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 11:02 PM IST

hardik pandya
हार्दिक पांड्या

इंडियन क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तुरंत आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते बाहर हो गए हैं. अब उनकी गैरमौजूदगी में कौन टीम का कप्तान बनेगा ये सबसे बड़ा सवाल है.

नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस सीरीज का आयोजन विश्व कप 2023 के तुरंत बाद होना है. 23 नंवबर से 3 दिसंबर तक ये सीरीज खेली जाने वाली है. अब इस सीरीज में टीम इंडिया के टी20 कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इस सीरीज के लिए सेमीफाइनल के बाद टीम का ऐलान होना है.

  • Hardik Pandya will not be fit for India's five-match T20I series against Australia, with the majority of their #CWC23 squad set to be rested https://t.co/Su8Qj4TnEF

    — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के बाद टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस सीरीज में वनडे विश्व कप 2023 में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों में एशियन गेम्स 2023 में टीम को गोल्ड मेडल दिलाने वाली टीम के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिनमें रिंकु सिंह, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि विश्नोई और टीम के कप्तान रुतुराज गायाकवाड़ का नाम शामिल हैं.

  • Suryakumar Yadav or Ruturaj Gaikwad is likely to captaining Team India in the T20I series against Australia. (To PTI) pic.twitter.com/JZxYFxbgjb

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन बनेगा टीम का कप्तान
हार्दिक पांड्या 2022 टी20 विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट में कप्तानी संभाल रहे है. उनके साथ सूर्यकुमार यादव टीम की उपकप्तानी संभलते हैं. अब हार्दिक घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर हो जाएंगे तो उनकी जगह सूर्या को टीम की कप्तानी दी जा सकती है. अगर चयनकर्ता लंबे वनडे विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए सूर्यकुमार यादव को आराम देते है. तो ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी दी जा सकती है. वो टीम के लिए एशियन गेम में भी कप्तानी कर चुके हैं. अब उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुद को बतौर कप्तान साबित करने का मौका होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच - विशाखापट्टनम (23 नवंबर)
  • दूसरा टी20 मैच - तिरवनंतपुरम (26 नवंबर)
  • तीसरा टी20 मैच - गुवाहाटी (28 नवंबर)
  • चौथा टी20 मैच - नागपुर (1 दिसंबर)
  • पांचवां टी20 मैच - बेंगलुरु (3 दिसंबर)
ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कौन बनेगा कप्तान
Last Updated :Nov 14, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.